News

27 एवं 28 दिसंबर को पापुलर हास्पिटल मे लैप्रोस्कोपिक कार्यशाला एवं विशाल सर्जरी शिविर का होगा आयोजन
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
पूर्वांचल के प्रसिद्ध पॉपुलर अस्पताल के मिर्जापुर शाखा के कॉन्फ्रेंस हाल में मंगलवार को महिलाओं में होने वाली दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) विधि से सर्जरी के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता स्त्री एवं महिला रोग विशेषज्ञ डा. प्रियंका जायसवाल एवं पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पियूष हरी ने बताया कि महिलाओं में होने वाली दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) विधि से सर्जरी जैसे बच्चेदानी का ऑपरेशन, बच्चेदानी एवं अंडाशय की गाँठ का ऑपरेशन, एक्टोपिक प्रेगनेंसी, बच्चेदानी की सफाई इत्यादि के लिये 27 एवं 28 दिसंबर 2024 को एक कार्यशाला एवं विशाल सर्जरी शिविर का आयोजन पॉपुलर अस्पताल मीरजापुर की ओर से किया जा रहा हैं। कार्यशाला में रजिस्टर्ड मरीजों का ऑपरेशन न्यूनतम दरों पर किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा पियूष हरि ने बताया कि ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन के फायदे यह है कि खुले पेट की सर्जरी की तुलना में कम दर्द, छोटे चीरे, कम जटिलताएं, कम निशान, कम अस्पताल में रहने की अवधि और तेजी से रिकवरी होती है। खास बात यह कि ऑपरेशन के अगले दिन ही मरीज अपने घर भी जा सकता है।
साथ ही पॉपुलर अस्पताल के डा. अमरजीत गुप्ता (बालरोग एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ) द्वारा पॉपुलर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रेस वार्ता के दौरान पॉपुलर अस्पताल के सीनियर कॉर्पोरेट हेड देवकांत जैन, पॉपुलर अस्पताल मीरजापुर के कॉर्पोरेट मैनेजर अमरेश मौर्या, आपरेशन मैनेजर नारायण पांडेय के साथ समस्त पॉपुलर परिवार उपस्थित रहा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!