नववर्ष का स्वागत ग्रीन गुरु ने गुलाब के पौध के साथ किया
मिर्जापुर।
01 जनवरी 2025 को 3473वें दिन लगातार पौधरोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 3473 वें दिन के क्रम में ग्रीन गुरु जी ने नाववर्ष 2025 के स्वागत में हाइब्रिड टी गुलाब के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर के परिसर में विद्यालय के शिक्षक गुप्तेश सिंह, आदित्य जायसवाल, राम अनुज व प्रशांत गुप्ता के साथ व कुंदन सोनकर, प्रदीप सोनकर, बाबूलाल तथा राजेश के सहयोग से किया।
इस अवसर पर ब्रांड एम्बेसडर मीरजापुर नगरपालिका, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु ने सभी अतिथियों को अभियान का प्रतीक चिन्ह व पौध भेंट करते हुए बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
![](https://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250101-WA0064_1.jpg)