0 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में वर्ष 2024-25 में रोपित किये गये पौधों का सत्यापन वर्ष 2024-25 में कराये गये वृक्षारोपण स्थलों के जिओ टैगिंग के सम्बन्ध में, वर्ष 2024-25 में कराये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं पौधों के अनुरक्षण के सम्बन्ध में, पिछले दो वर्षों में कराये गये वृक्षारोपण की जियोटैग फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध मे, वृक्षारोपण 2025-26 हेतु स्थल चयन एवं रणनीति पर विचार विमर्श, वन विभाग से सम्बन्धित वादों के सम्बन्ध में, ठोस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन आदि बिन्दुओं पर बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत को कराऐ जाने हेतु अभियान चलाते हुए 26 जनवरी 2025 तक कम से कम 26 ग्राम पंचायतो का चयन करे जो प्लास्टिक मुक्त हो एवं रिसाइकल भी हो रहा हों। उन्होंने कहा कि वाल पेटिंग के माध्यम से लोगो को प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक करे एवं समूह की महिलाओं से समन्वय स्थापित करते हुए कपड़े का झोला प्रयोग करने के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गंगा में जाने वाले नालों को गूगल लोकेशन उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे गांवो में कम से कम 05 कूड़ा स्थल चिन्हित करते हुए कहा कि कूड़े का निस्तारण करांए तथा नियमित साफ सफाई कराते रहें। जिलाधिकारी द्वारा गंगा चबूतरो के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि जिन ग्रामो में गंगा चबूतरा नही बनाया गया वहां पर बनवाए जाने के साथ ही गंगा पार्क, गंगा घाट, ग्राम तालाब, अन्तयेष्टी बनाए जाने पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा किनारे गावो में स्थल का चिहांकन करते हुए खेल का मैदान बनवाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में बनवाए गए शौचालयों क्रियाशील करते हुए जहां पर विन्ध्य स्वच्छता मार्ट नही बना है बनवाया जाना सुनिश्चित करें तथा जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन स्थाल जिन ग्राम पंचायतों में हो उनकी सूची उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।