मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महाकुम्भ मेला-2025 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक विन्ध्याचल व मीरजापुर से कराए गए कार्यो बारे में जानकारी प्राप्त की। स्टेशन अधीक्षक विन्ध्याचल द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि अस्थायी शौचालय बनाए जा रहे है शेष सभी तैयांरिया पूर्ण करा ली गयी है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा में लाइट, पेयजल आदि की व्यवस्था करा ले ताकि रैन बसरो में आने वालो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हों। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज द्वारा अवगत कराया गया कि बसों का संचालन हेतु शिफ्टवार करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्टेशन विन्ध्याचल व मीरजापुर तथा रोडवेज के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टेशन व रोडवेज पर आने व जाने वाली ट्रेनों व बसो की समय सारणी होर्डिंग लगवाए जिससे आने जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों कर्मचारियों की तैनाती कहा की गई है उनके नाम व मोबाइल नम्बर सहित सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि ट्रैफिक प्लान सहित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विन्ध्याचल में खोया पाया केन्द्र की भी स्थापना मेला प्रारम्भ होने से पूर्व करा लिया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया कि जिन स्थलों पर रैन बसरो बनाया गया वहां पर अलाव जलवाया जाना सुनिश्चित कराएं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा अवगत कराया गया विन्ध्याचल में गंगा किनारे घाटो पर बैरीकेटिंग कार्य करा लिया गया है तथा पार्किंग हेतु 05 स्थलों का चयन करा लिया गया है एवं दो स्थलों का चयन कराया जाना है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी के द्वारा जो भी कार्य कराएं जा रहे है दो दिवस के अन्दर सभी तैयारियां पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को निर्देशित किया कि दुकानदारो का पहचान पत्र, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, परिसर की साफ सफाई नियमित कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाते हुए कराना सुनिश्चत कराएं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकरी को निर्देशित करते हुए रोडवेज, विन्ध्याचल के अतिरिक्त जहां आवश्यकता मेडिकल की स्थापना कराते हुए सभी जीवन रक्षक आवश्यक दवाए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि नर्सिग होम व मेडिकल के अन्तिम सत्र के छात्र-छात्राओं को वालंटियर के तौर आवश्यकतानुसार सहयोग लिया जाए। अपर मुख्य जिला पंचयात के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, लालगंज आसाराम वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।