News

निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी मे अब तक 11,234 मरीज़ हुए लाभान्वित

मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल एवं एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर चुनार मे एपेक्स के ट्रस्टी प्रो.डॉ. एस. के. सिंह के सानिध्य मे राष्ट्रीय आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद सर्जरी में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। सप्ताह के सोमवार एवं बुधवार को आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण शिविर में इस वर्ष अब तक 1234 मरीजों की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। पिछले चार वर्षों में लगभग 10,990 सफल ऑपरेशन करते हुए आज 58 नेत्र रोगियों का सफल उपचार किया गया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल की कुशल टीम ने सफल ऑपरेशन के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि सिंह प्रधानाचार्य जीजीआईसी चुनार एवं डीन प्रोफेसर सुनील मिस्त्री की उपस्थिति में डिस्चार्ज किया। अतिथि ने मरीजों को पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल से संबंधित निर्देश दिए, जैसे कि नियमित रूप से ड्रॉप्स का उपयोग और किसी भी समस्या पर चिकित्सक से परामर्श लेना उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के हजारों मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक नवीन सिंह, आई टेक्नीशियन, टेक्नोलॉजिस्ट और नर्सिंग स्टाफ की कुशलता एवं समर्पण ने इसे संभव बनाया। यह उपलब्धि नि:संदेह एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि कैसे सामुदायिक सहयोग और समर्पण से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!