News

ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने वृक्षारोपण कर वितरित किया कंबल

0 नर सेवा नारायण सेवा है: जिलाधिकारी
0 दिव्यांगों, वंचितों, विधवाओं को डीएम ने कंबल वितरित कर प्रदान किया आत्मीय संबल
मिर्जापुर।
ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत दिव्यांग, वंचित एवं विधवाओं को भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा जूनियर हाई स्कूल लालानगर में वृक्षारोपण कर कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी भदोही ने ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए सामाजिक व मानवीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि नर सेवा नारायण सेवा है। ऐसे कार्यक्रमों में हम सभी को बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कंबल वितरित करते हुए कहाकि शीतलहरी व ठंड में वंचितों, गरीबों को कंबल वितरण कर उनको संबल प्रदान करना चाहिए। उपस्थित छात्र छात्रा रूपी बच्चों के साथ डीएम ने फोटो खींचाते हुए उन्हें कापी, किताब, पेंसिल, रबर, मिठाई देकर उनकी पढ़ाई-लिखाई, हाल-चाल पूछते हुए उन्हें आगे पढ़ने बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ओबीटी के डायरेक्टर राजेश कुमार मिश्रा, प्रेसिडेंट आईबी सिंह, जसवंत कुमार, विनोद पांडेय व अन्य उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!