मिर्जापुर।
जिले के नए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा आज 10 जनवरी को अपना पद भार ग्रहण करेंगे। गुरूवार को विन्ध्य धाम पहुचे नवागत एसपी ने विधि विधान से आदि शक्ति जगतजननी मा विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। माना जा रहा है कि आज एसपी सोमेन अपना पद भार ग्रहण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का स्थानांतरण बस्ती हो गया है। डेढ़ साल से जिले में तैनात रहे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कार्यकाल के दौरान कई बड़ी घटनाएं हुईं। जिले में अब तक की सबसे बड़ी लूट की घटना हुई। कटरा कोतवाली क्षेत्र में एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 40 लाख रुपये की लूट हुई थी। यह घटना एसपी के जिले में आने के एक माह बाद ही हुई थी। इसका खुलासा करने में एक साल लग गए। इसके अलावा मड़िहान में भी लूट की वारदात हुई, जिसका खुलासा हो गया है। इसके अलावा हत्या की घटनाएं भी हुईं। एसपी अभिनंदन के कार्यकाल में कई मुठभेड़ भी हुए। इस बीच सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा की तैनाती मिर्जापुर में की गई है। वे आज जिले में पदभार ग्रहण करने वाले है।
पश्चिम बंगाल के निवासी और 2012 बैच के आईपीएस अफसर है आईपीएस सोमेन बर्मा
यूपी के सुल्तानपुर जिले में ढाई साल का लंबा कार्यकाल गुजारने के बाद मंगलवार की रात आईपीएस सोमेन बर्मा का मिर्जापुर जनपद के लिए ट्रांसफर हो गया। बता दें कि दिसंबर 2024 के अंत में आईपीएस सोमेन बर्मा का प्रमोशन भी हुआ था और वे DIG बनाए गए थे। सोमेन बर्मा पश्चिम बंगाल के निवासी है और वे 2012 बैच के आईपीएस अफसर है। पूर्व मे वे गाजीपुर के भी एसपी रहे। इन दिनो वे डीसीपी सेन्ट्रल वेस्ट और ईस्ट जन लखनऊ मे थे। विन्ध्यधाम दर्शन पूजन के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला भी साथ रहे।