Mirzapur।
नगर के महुअरिया स्थित पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज में अध्यनरत छात्रों का स्वास्थ्य जांच के उद्देश्य से शनिवार, 11 जनवरी 2025 को एकदिवसीय हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित नेत्र विशेषज्ञ, फिजिशियन, साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर्स द्वारा विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक अध्यनरत छात्रों का नामांकन कर चिकित्सकीय जांच किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए समय-समय पर आयोजन होने वाले हेल्थ कैंप की सराहना की।
उन्होंने बताया कि समय-समय पर छात्रों के चिकित्सकीय जांच से उनके गहन अध्ययन एवं विचारशीलता को बढ़ावा मिलता है और उनके शारीरिक, मानसिक तथा संज्ञानात्मक विकास में वृद्धि होती है तथा इससे छात्रों के स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास में अनुकूल प्रभाव पड़ता है।
हेल्थ कैंप में उप प्रधानाचार्य जय सिंह, संजय कुमार सिंह नीरजाकांत पाण्डे, रमेश चंद रवीन्द्र कुमार सिंह, अर्चना शाह, रमाशंकर, कमलेश कुमार कश्यप, अतुल दुबे सहित अन्य शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मिक उपस्थित रहे।