0 मातृशक्तियो को प्राचीन वांगमय पढना चाहिए, ऐसी शक्तियों से प्रेरणा लेकर गार्गी मदालसा जैसा बनना चाहिए: डॉ नीरजा माधव
0 सरस्वती विद्या मंदिर एवं गुरुनानक इंटर कालेज की बच्चियों ने नाट्य रूप मे मंचित किया होल्कर का जीवन
विमलेश अग्रहरी
मिर्जापुर।
पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर जन्म निशताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन रविवार, 12 जनवरी को नगर के अनगढ़ रोड स्थित भोला गार्डेन में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि सदस्य काशी प्रांत आयोजन समिति प्रो० राम नारायण द्विवेदी ने कहाकि मुगल आतंक एवम संक्रमण काल में भी साहस, धर्मनिष्ठा, सहनशीलता के आचरण का पालन करते हुए अहिल्याबाई कभी डिगी नही और आध्यात्मिक और राष्ट्रीय चेतना की मानबिंदु रही। साथ ही एक माता और एक शासक के सभी स्वरूपों का अद्वितीय मिशाल पेश किया। प्रत्येक मातृशक्ति यदि अहिल्याबाई को मानबिंदु मान ले, उनका अनुसरण करें, तो बहन बेटियां राष्ट्र में सुख समृद्धि और वैभव प्राप्त करते हुए समाज में अहिल्याबाई जैसी चेतना जागृत कर देश को परम वैभव की और ले जाने में सहभागी बन सकती हैं। उस कालखंड में जब आतात्यी विरोधी शक्तियां थी, तब उन्होंने प्रमुख रूप से काशी में बाबा विशेश्वरनाथ, सोमनाथ केदारनाथ, ओमकारेश्वर, श्रीशैलम आदि अनेक मंदिरों के निर्माण के साथ-साथ दर्शनार्थियों और समाज की सुविधा के लिए कुओं, बावड़ियों एवं धर्मशालाओं का निर्माण भी कराया है।
कावेरी नदी के बीच में रंगनाथ मंदिर पर भेट कर रही थी, तो उनका भेंट टीपू सुलतान नही पहुंचने दिया, लेकिन जब अहिल्या ने तेवर बदले तो टीपू सुलतान को भी झुकना पड़ा और उनका भेट पहुंचने लगा। त्रिशताब्दी वर्ष का यह पावन अवसर उस कालखंड में उनकी अदम्य संकल्प शक्ति धर्मनिष्ठा दूरदृष्टि, साहस, महान कुशल प्रशासन एवं उनका आदर्श जीवन चरित्र आज भी जन-जन के लिए अत्यन्त प्रेरणादाई है।
विशिष्ट अतिथि सदस्य काशी प्रांत अयोजन समिति डा० नीरजा माधव ने कहा कि जाति प्रथा, विधवा प्रथा, सती प्रथा जैसे सामाजिक कुरिति भारतीयो पर आतताइयो द्वारा थोपी गयी थी। जो महिलाए सशक्त नही थी, वह इसे स्वीकार करती थी। लेकिन विधवा होने के बाद भी होलकर ने शासन किया और अपने राज्य मे व्यापार, धर्म और अन्य सभी क्षेत्र मे अद्वितीय उल्लेखनीय योगदान दिया। आज ऐसा नही है, आज महिला सबल और शक्तिशाली है। महिला शक्ति को प्राचीन वांगमय पढना चाहिए और हमारी ऐसी शक्तियों से प्रेरणा लेकर गार्गी मदालसा जैसा बनना चाहिए।
सदस्य मिर्जापुर समिति विश्वनाथ अग्रवाल ने अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहाकि अहिल्याबाई होल्कर के जीवन को बच्चों के पाठ्यक्रम में भी रखकर पढ़ाना चाहिए, ताकि हमारी भावी पीढ़ी उनसे सीख ले और नारी शक्ति के रूप मे देश में अपना योगदान दे सकें। अध्यक्षता अध्यक्ष मिर्जापुर समिति एवं बिनानी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर बीना सिंह एवं संचालन कमला सिंह पाल ने किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि डा नीरजा माधव, आयोजन समिति के सदस्य विश्वनाथ अग्रवाल ने भारत माता एवं अहिल्याबाई होलकर के चित्र के समक्ष पुषपारचन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विंध्यवासिनी महाविद्यालय के संस्थापक डा नीरज त्रिपाठी ने मंचासीन अतिथियो को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। तत्पश्चात सरस्वती विद्या मंदिर की बच्चियों दवारा स्वागत गीत के पश्चात गुरुनानक इंटर कालेज की बच्चियों दवारा होलकर के जीवन से संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगो को भावविभोर कर दिया गया। अंत मे सभी अतिथियो को आयोजन समिति द्वारा समृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति में प्रो० वीना सिंह, डा० शीला सिंह, अमरेश मिश्र, श्रीमती संध्या त्रिपाठी, डा० रितु सिंह, श्रीमती मीनू मिश्रा, श्रीधर पाल, श्रीमती डॉली अग्रहरि, श्रीमती नन्दनी मिश्रा, जय सिंह पाल, हुकूम चन्द मौर्या एवं स्वागत समिति में डा० नीरज त्रिपाठी, आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव, डा० एस०एन० पाठक, प्रो० अशोक सिंह, सरदार धर्मपाल सरना, शैलेन्द्र कटारे, श्रीमती ऋतु केशरवानी, गोवर्धन त्रिपाठी, विवेक बरनवाल, आनन्द सिंह मौर्या, शंकर राय, श्रीमती कमला सिंह पाल आदि रहे।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक प्रतोष कुमार, जिला प्रचारक विक्रांत, नगर प्रचारक राजेंद्र प्रथम, प्रान्त सामाजिक सद्भाव प्रमुख शिवमूर्ति, विभाग संघचालक तिलकधारी एवं कार्यवाह सच्चिदानंद, जिला संघचालक शरद चंद्र एवं कार्यवाह चंद्रमोहन, सह कार्यवाह नीरज द्विवेदी राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त कार्यवाहिका माया पांडे, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी, विधायक रमाशंकर पटेल, विधायक शुचिसमिता मौर्य, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहन लाल श्रीमाली, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, पूर्व चेयरमैन मनोज जायसवाल समेत भारी संखया मे विचार परिवार के लोग एवं आमजन मौजूद रहे।