विमलेश अग्रहरी
मिर्जापुर।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण व रसायन उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जी ने विन्ध्याचल पटेंगरा नाला स्थित वृद्धावस्था आश्रम में 90 महिला एवं पुरुष रहवासीयो के बीच अनुप्रिया पटेल फ़ाउंडेशन की ओर से साल व राजस्व विभाग की ओर से कंम्बल तथा कुछ अन्य दैनिक उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आश्रम रह रहे सभी पुरूष व महिला वृद्धजनों से वार्ता कर उनका हाल जाना और सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री को श्रद्धापूर्वक वितरण करने के उपरान्त सभी वृद्ध जनों से आर्शीवाद प्राप्त किया गया साथ ही संबंधित अधिकारियों को वृद्धाश्रम में ठंड के दौरान अनवरत अलाव की व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। इसके अलावां वृद्धजनों के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए समय समय पर उच्च चिकित्सीय सलाह व दवा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि अधिक सर्दी हो या गर्मी दोनों मौसम में वृद्ध लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से गुजरना पड़ता है इसलिए आश्रम में सभी वृद्धजनों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती नमिता कसरवानी, विधानसभा अध्यक्ष राजेश मौर्य, जोन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, विशंभर पडे, राहुल ओझा, गौरव दुबे सहित उप जिलाधिकारी गुलाबचंद, नायब तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर मौजूद रहें। इस आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।
Inset में
सीखड़ विकास खंड में 300 जरूरतमंद को निशुल्क कंबल वितरित किया
मिर्जापुर।
जनपद के विकास खंड सीखड़ के ग्राम विदापुर में रविवार को निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री एवं मिर्ज़ापुर की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद 300 लोगों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया।
इस अवसर पर केद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित बुजुर्गों एवं माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में सर्दी से बचाव हेतु गरीबों को कंबल वितरण करती है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने परंपरा का पालन किया है। उन्होंने कहा कि प्रयास रहता है कि समय से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक स्तर पर कराया जा रहा है, ताकि जनपद का कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। उन्होंने कहा कि जनपद के कुछ ब्लॉक में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये जा चुके हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, महासचिव युवामच हर्षित पटेल विधानसभा अध्यक्ष राजेश मौर्य सहित चुनार उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा व स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।