मिर्जापुर

डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के प्रगति की की समीक्षा
0 डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
फोटो सहित
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गइ। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा में बताया गया कि जिला ग्रामोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड आवंटित लक्ष्य 100, प्रधानाचार्य पालीटेक्निक मीरजापुर को 500, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 मीरजापुर को 500, जिला समन्वयक कौशल विकास मीरजापुर को 800, जिला ग्रामीण आजिविका मिशन 500, मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर 200, निदेशक आर0से0टी0 को 400 एवं उद्योग विभाग 600 शासन द्वारा लक्ष्य किया गया हैं। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशो अनुसार पात्रता की जांच करते हुए चयन किया जाए किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्य योजना बनाते हुए समय से लक्ष्य की पूर्ति करें। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य पालीटेक्निक को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले 05 वर्ष डाटा उपलब्ध कराएं, ताकि उन लोगो को खोज कर उन्हें योजना से आच्छादित किया जा सके। उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा में एम0वाई0एस0वाई, ओ0डी0ओ0पी0 कालीन, ओ0डी0ओ0पी0 पीलत के बारे में चर्चा की गई। उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इंडस्टीरियल सीमा में कुछ जर्जर विद्युत पोल है जिस पर उनके द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जर्जर विद्युत पोलो कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्धित लम्बित आवेदन पत्रो का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सहायक मैनेजर उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंको द्वारा जितने भी प्रकरण उनकी सूची बनाते हुए बैंको से वार्ता कर उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने प्रबन्धक लीड बैंक को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में जिन बैंकर्स के द्वारा कार्य नही किया जा रहा उनके विरूद्ध में शासन में पत्राचार कर अवगत कराएं। कमेटी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मेसर्स श्याम कार्पेट प्रा0लि0 भूखण्ड द्वारा उनी कालीन दरी हेतु आवंटित किया गया था जिसे ई आक्सन में रूपेश कुमार बर्नवाल द्वारा 08 दिसम्बर 2021 ले लिया गया ईकाई कार्यरत पायी गई परन्तु अभी तक कोई स्वामी द्वारा रजिस्ट्री नही कराई गई है जिस पर उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि एक माह के अन्दर सभी दस्तावेज उद्योग विभाग को उपलब्ध कराएं अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। औद्योगिक आस्थान पथरहिया में अकार्यरत ईकाइयों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा कामन फैसेलिटी सेंटर के निर्माण कार्य की प्रगति व बुनकरों के लिए हेल्थ कार्ड बनवाए जाने हेतु हेल्प की स्थापना के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। बैठक मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, प्रबन्धक लीड बैंक सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!