मिर्जापुर

अम्बेडकर के समानता भाव जागरण के लिए स्वयंसेवकों ने सर्व समाज के साथ मनाया मकर संक्रांति
0 संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया नमन
फोटो सहित
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मिर्जापुर नगर के सिटी क्लब में नित्य लगने वाले माँ जालपा शाखा एवं “माताईएगम बोर्ड”
सनातन हिंदू धर्म के संयुक्त तत्वावधान में अपने सेवा बस्ती घूरहूपट्टी स्थित डॉ अम्बेडकर पार्क में सर्व सामाज के साथ स्वयंसेवकों ने खिचड़ी पर्व मनाते हुए संविधान निर्माता के समानता भाव का संदेश दिया।
सर्वप्रथम एकल अभियान के जिला अध्यक्ष देव राम एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचार प्रमुख विमलेश अग्रहरि ने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। श्री देव राम ने कहा कि अम्बेडकर जी का सपना था कि समाज के सभी जातियों में समानता का भाव हो, उस भाव के जागरण के निमित्त संघ के स्वयंसेवक सभी जातियों के साथ मकर संक्रांति का उत्सव मना रहे हैं। हम सभी जातियों में एकता का भाव इस तरह बनाने कि जरुरत है कि हमारे पुरखों की तरह भावी पीढ़ी की सोच बने कि एक घर की बहू बेटी पूरे गांव मुहल्ले की बहू बेटी बन जाय। नगर प्रचार प्रमुख विमलेश अग्रहरि ने कहा कि खिचड़ी में मिले दाल, चावल, मसाला, हल्दी, बरी, नमक का मिश्रण सामाजिक एकता और समानता भाव का संदेश देता है। हमारे पूर्वजों ने जो परंपरा बनाई है, वह समाज को एक करने के लिए ही है। उद्बोधन के उपरांत उपस्थित जनो ने एक साथ बैठकर मकर संक्रांति का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभासद नीरज गुप्ता ‘बैजू’, शाखा कार्यवाह राजेश कुमार शाह, मुख्य शिक्षक आशीष शर्मा, हिमांशु, सोहन लाल, जगदीश भारती, अनुराग, दिनेश चंद, महेन्द्र कुमार, विपिन, आदर्श अग्रहरि, सुरेंद्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!