मिर्जापुर

किसान दिवस में डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुनत अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन के आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया। धर्मदेव उपाध्याय जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) जनपद- मीरजापुर द्वारा बताया गया कि ग्राम धसड़ा सहित जनपद में चल रहे गड़बड़ी का जांच करते हुए किसानों के समस्या का समाधान किया जाए, जिले के सरकारी धान क्रय केन्द्र पर चल रहे बड़े व्यापारियों से धान खरीद कर कोटा पूरा किया जा रहा है जबकि किसानों को विविध प्रकार का नियमों का पालन कने का आइना दिखाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। साथ ही अवगत कराया गया कि अतरैला राजा तहसील लालगंज जनपद मीरजापुर स्थित नेशनल हाइवे के बगल में स्थित दलदल भूभाग पर बिजली के खम्भे लगाये जाने से किसी भी समय विद्युत सम्बन्धी बड़ी दुर्घटना होने की सम्भावना है। उसे हटाकर सही स्थान पर लगाया जाए। प्रशासन द्वारा नहरी इलाकों में राजकीय नलकूप लगाये जाने का व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए जिससे अवर्षण की स्थित में किसानों के फसलों की सिंचाई हो सके। श्रीमती शांति देवी ग्राम जगरनाथपुर द्वारा अवगत कराया गया कि संसदीय चुनाव के अन्तर्गत उनकी गाड़ी बोलेरों पालीटेक्निक कालेज से लगायी गयी थी, उनका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जो गाड़िया पुलिस लाइन से लगी थी उनका भुगतान हो गया परन्तु कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने के उपरान्त अभी तक गाड़ी का भुगतान नहीं हो पाया। रामवृक्ष सिंह तहसील अध्यक्ष चुनार द्वाा अवगत कराया गया कि ग्रामसभा- बरीजीवनपुर ग्राम में सरकारी सस्ते गल्ले का वितरण पूर्व प्रधान के घर से किया जाता है। सरकारी सस्ते गल्ले का वितरण उत्सव भवन से कराया जाए। मीरा मौर्या ग्राम सिद्धी द्वारा अवगत कराया गया कि चारा मशीन से हाथ कट गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी को निर्देशित किया गया है। कंचन सिंह फौजी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन द्वारा बताया गया कि भागवत ब्रांच नहर (चुनार) से कुदारन बरबकपुर तक की नाली को दुरूस्त कराया जाए। भागवत ब्रांच नहर चुनार से कुदारन फाल के पास से निकली हुई पक्की नाली से ग्राम चकलिया, मीरापुर की सिंचाई हेतु क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण कराया जाए। ग्रामसभा सोनपुर विकास खण्ड राजगढ़ में लगभग 100 घर 500 आबादी वाला अनुसूचित बस्ती है। यहाँ ढोका पत्थर का रास्ता बना था जो खराब व क्षतिग्रस्त हो गया है। यह लगभग 20 फीट चैड़ा रास्ता है। इसमें नाली व सी0सी0 रोड व इण्टर लाकिंग व नाली का निर्माण करा दिया जाए गांव के लोग आपके आभारी रहेंगे। साथ ही अवगत कराया गया है कि अहरौरा का कृषि रक्षा ईकाई बन्द पड़ा है उसे खुलवाने की कृपा करें। उर्मिला दूबे ग्राम कुरकुठिया दूबे द्वारा शिकायत की गयी है कि आ0रा0 496 रकबा स्थित ग्राम- कुरकुठिया दूबे, तहसील सदर का संक्रमणीय भूमिधर मालिकाना काबिज है। प्रार्थी के विपक्षी राकेश दूबे व सुभाष दूबे पुत्र स्व0 धर्मजीत दूबे ग्राम कुरकुठिया दूबे के विरूद्ध सिविल कोर्ट से स्टेट आर्डर भी प्राप्त किया है तथा उक्त जमीन की पक्की पैमाइश हेतु आवेदन भी किया है। प्रार्थी के आराजी नं0 व चकरोड का निर्धारण कराकर प्रार्थी का जमीन दबंगों से सुरक्षित कराया जाय। सत्यनरायन प्रजापति ग्राम- सिद्धी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके ग्राम में पीने का पानी नल में नहीं आ रहा है तथा जलकल योजना अन्तर्गत पूरे गांव में पाइप लाइन नहीं लगा है। कृपया जलकल योजना का पानी पहुचाने की कृपा करें। अली जमीर खां मण्डल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति विन्ध्याचल मण्डल द्वारा बताया गया कि जरगो क्षेत्र कैनाल से निकली कुलाबा जो कि अदलहाट पोस्ट आफिस के सामने नरायनपुर अहरौरा रोड पर नबी पुलिया सड़क बनाते समय से आज तक जाम है और सरकारी नाली पर अतिक्रमण ले चुका है गरौड़ी कर्मा मुसेपुर का सिंचाई बाधित है, पुलिया नाली सही कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करने की कृपा करें। साथ ही बताया गया कि पं0 दीन दयाल समग्र विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत ग्राम- चितरहा तसहील चुनार में वर्ष 2016-17 में पावर हाउस का कार्य प्रारम्भ होकर वर्ष 2018 में पूर्ण कर लिया गया है परन्तु सम्बन्धित अधिकारियों का उस पर ध्यान न होने के कारण आज तक वह बन्द पड़ा है यदि उसे प्रारम्भ कर दिया जाए तो लगभग 20 ग्राम लाभान्वित होंगे। अतः निवेदन है कि पावर हाउस 33/11 चितरहा को अविलम्ब चालू कराकर लो वोल्टेज की समस्या का समाधान कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि टेक्निकल टीम के साथ जाकर मौके पर निरीक्षण का आख्या दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, ए0आर0 कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक व अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!