मिर्जापुर

पहाड़ी शाखा के स्वयंसेवको ने किया समरसता सहभोज; विभाग संपर्क प्रमुख केशवनाथ तिवारी ने कहा- आपस में एकता का संदेश देता है मकर संक्रांति
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदर खंड अन्तर्गत पहाड़ी शाखा के तत्वावधान में बुधवार को सामाजिक समरसता सहभोज आयोजित किया गया, जिसमें शाखा के स्वयंसेवक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं सर्व समाज के साथ पंक्ति में बैठकर खिचड़ी ग्रहण किया।
विभाग संपर्क प्रमुख केशवनाथ तिवारी ने मकर संक्रांति क्यों मनाया जाता है और उसके बारे में प्रकाश डाला। कहाकि मकर संक्रांति का त्यौहार हमको सामाजिक समरसता और आपस में एकता का संदेश देता है।
उन्होंने बताया सम्पूर्ण भारत वर्ष में संघ ही ऐसा है, जहां सरसंघचालक और कार चालक एक साथ भोजन मंत्र के साथ करते है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व सर संघचालक रज्जू भैया और रसियन पत्रकार के मुलाकात का वृतांत विस्तार से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सह जिला कार्यवाह नीरज द्विवेदी, शाखा कार्यवाह विजय, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक राजपूत, सत्येंद्र सिंह, बबलू, कमलेश सोनकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!