मिर्जापुर

डाॅ0 श्रेया सोनकर ने थामा सपा का दामन, राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज

मिर्जापुर।

समाजवादी पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुये पिछड़ो, दलितों व अल्पसंख्यकों को समाजवादी पार्टी में जोड़ने का अभियान चलाया है। इसी कड़ी में कोन विकास खण्ड की डाॅ0 श्रेया सोनकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुये समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के नेतृत्व में समजावादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। डाॅ0 श्रेया सोनकर की अच्छी खासी अपने क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ है। डाॅ0 श्रेया सोनकर ने बी0एच0एम0एस0 की डिग्री कानपुर से हासिल की है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करने वालों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करा रही है। उन्होने कहाकि 27 जनवरी से पी0डी0ए0 को जोड़ने के लिये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जन चैपाल लगाकर बाबा साहब के संविधान की रक्षा के लिये लोगों को जगाने का काम करेगी। लगे हाथ उन्होने कहाकि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। सदस्यता ग्रहण करने वाली डाॅ0 श्रेया सोनकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यो को देखकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हूँ उनका जो भी निर्देश होगा उसे पूरा करने का प्रयास करूँगी। उन्होने बताया कि सपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है। उनके साथ और अन्य वर्ग के लोग हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वह प्रभावित है। वह सपा की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे और आने वाले चुनाव में सपा को मजबूती प्रदान करेंगी।
इस मौके पर प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, मुन्नी यादव, विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव, रामराज यादव, राममिलन यादव, मनोज चैहान, देवा यादव, विरेन्द्र यादव, रामजी चैहान, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!