मिर्जापुर।
थाना कोतवाली कटरा जनपद पर बीते 29 दिसंबर 2024 को एक युवती द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई, जिसके आधार पर थाना मे अपराध संख्या- 247/2024 धारा 376 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त महिला सम्बन्धित अपराध की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0 कटरा को निर्देश दिये गये। निर्देश के अनुक्रम में गुरुवार 16 जनवरी 2025 को उप-निरीक्षक सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा से सम्बन्धित वांछित मुख्य अभियुक्त अजहरूद्दीन पुत्र बाबू अली निवासी जलालपुर मैदान थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेज दिया
इनसेट में…..
नाबालिग को बहलाकर भगाने के आरोपी को 5 दिन मे किया गिरफ्तार
मिर्जापुर।
थाना चील्ह पर 11 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0- 04/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चील्ह को अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरादगी करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के अनुक्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा सम्बन्धित अपहृता को पूर्व में बरामद कर थाना चील्ह पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में गुरुवार 16 जनवरी 2025 को उप-निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चील्ह क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आशीष कुमार राजभर पुत्र बुद्धू राजभर निवासी लेडुआई थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को अन्तर्गत धारा 137(2),87 बीएनएस व 16/17 पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेज दिया।