मिर्जापुर

के. एस. पी. ट्रस्ट ने दलित बस्ती में जाकर किया वस्त्र वितरण

मिर्जापुर।
अग्रणी सामाजिक संस्था “के. एस. पी. ट्रस्ट द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत स्थानीय लंका पहाड़ी व करनपुर पहाड़ी स्थित दलित बस्ती में जाकर वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित असहाय, वंचित, जरूरतमंदों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के विकास एवं उत्थान में हर एक जागरूक व प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग समाहित होता है और यह बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि हमें आपकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी. पी. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक सक्षम व समर्थ व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि अपने घर परिवार से ऊपर उठकर समाज के प्रति भी अपने दायित्वों का निर्वहन अवश्य करें।

इस अवसर पर सहयोगी प्रबुद्ध जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ट्रस्ट के विशिष्ट न्यासी शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का हरसंभव सहयोग ही इस ट्रस्ट का मूल उद्देश्य व ध्येय है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिवम श्रीवास्तव, डॉ. पी. पी. श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, श्रीश श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, एड. सुधांशु श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव व आयुष श्रीवास्तव इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!