मिर्जापुर

समाज को समरस कर एकता के सूत्र में बांधते हैं पर्व एवं उत्सव: कल्याण

0 बिहसड़ा बाजार स्थित संघ कार्यालय पर मना मकर संक्रांति उत्सव
0 400 से अधिक लोगो ने किया खिचड़ी सहभोज
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छानबे खंड के बिहसड़ा बाजार स्थित संघ कार्यालय आर्य भवन के मैदान मे मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन शनिवार को संगम लाल तिवारी की अध्यक्षता एवं मुख्य वक्ता खंड प्रचारक कल्याण के वक्तव्य के साथ खिचड़ी सहभोज के साथ संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न संगठन सहित 400 से अधिक सर्व समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड प्रचारक कल्याण, संगम लाल तिवारी एवं शाखा कार्यवाह रवि द्वारा डॉ हेडगेवार एवं गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

खंड प्रचारक कल्याण ने कहा कि यह उत्सव समाज को समरस और एकता के सूत्र में बांधने के लिए होता है। संघ सौ वर्ष के यात्रा में समाज से छुआ छुत, जातिवाद, सहित अन्य सामाजिक बुराई से समाज को छुटकारा दिलाने का काम किया है। पर्यावरण, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक सद्भाव जैसे बिंदुओं पर अपने यात्रा को आगे ले जा रहीं है। अध्यक्षता करते हुए संगम लाल तिवारी ने कहाकि हिन्दू समाज को साजिश करने वाले लोगों से सावधान रहना होगा, इससे हिन्दू समाज में समरसता का भाव जागृत होगा।
खंड कार्यवाह दिलीप, मण्डल कार्यवाह सूरज, शाखा पालक ऋशु, गुरु प्रसाद, आशीष, अभिषेक, अनुज, मनोज, राजकुमार, नमन, शारदा, केशव, संतोष सहित काफी संख्या मे माताएँ बहने खिचड़ी सहभोज मे शामिल हुईं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!