पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत टौंगा के कपसौर स्थित शिवलोक मंदिर पर शिवलोक धाम ट्रस्ट द्वारा शनिवार को 251 दिन हीन एवं वृद्ध असहायों में कंबल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता ब्यासजी बिन्द द्वारा अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि भदोही सांसद डॉ विनोद कुमार बिन्द ने वितरण किया। कंबल पाकर लोगो ने अध्यक्ष व सांसद भदोही की भूरी भूरी प्रसंसा की। साथ ही सांसद ने कहा की किसी को भूख भर भोजन एवं शीतलहर के इन दिनों में ठंड की मार झेल रहे गरीब असहायों में वस्त्रों का वितरण करना पुनीत कार्य है।
इस मौके पर रमाशंकर मोदनवाल, राकेश यादव प्रधान कनौरा, पड़री प्रधान रामदेव सरोज, अनिल कुमार सिंह, रामसागर, गुड्डू, हरिश्चन्द्र, झल्लू बिन्द, राकेश मोदनवाल, अभिरंजन सिंह, गुड्डू तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।