Vindhy News Bureau, Mirzapur.
दिनांक 31.03.2019 को आगामी लोकसभा चुनाव-2019 को सकुशल समपन्न कराये जाने के दृष्टीगत जनपद मीरजापुर व जनपद रीवां मध्य प्रदेश की सीमा हनुमना में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार सिंह द्वारा जनपद रीवां मध्य प्रदेश के अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश के साथ गोष्ठी कर दोनो राज्यो के अन्तर प्रांतीय बैरियर पर उभय पक्षों द्वारा सघन चेकिंग कर मादक पदार्थो, अवैध असलहो,एवं अपराधियों के आवागमन पर पूर्णतया रोक लगाने के चर्चा की गयी है। चुनाव के समय सीमा सीज किए जाने की भी रणनीतिक चर्चा की गयी एवं अपराधियों की सूची का आदान प्रदान करते हुए कम्यूनिकेशन प्लान के तहत सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के मोंबाईल नंबर आदान प्रदान किया गया मध्य प्रदेश के जनपद रीवां में 06 मई को और जनपद मीरजापुर में 19 मई को चुनाव होना है। दोनो प्रदेश के जनपद मीरजापुर व रीवां के पुलिस अधिकारियो द्वारा पर समय-समय पर गोष्ठी कर सुचनाओं का आदान प्रदान कर व अन्तर प्रान्तीय सीमा पर होने वाली गतिविधियों पर सर्तक दृष्टी रखने हेतु जनपद की सीमा के थानाध्यक्ष हलिया व थानाध्यक्ष हनुमना को निर्देशित किया गया। उक्त गोष्ठी में जनपद मीरजापुर से क्षेत्राधिकारी लालगंज प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया श्री छोटक यादव, व0 उ0 नि0 थाना हलिया अजय विक्रम सिंह और मध्य प्रदेश के जनपद रीवां से एस0डी0पी0ओ0 एस0 के0 निगम, थाना प्रभारी हनुमना सी0 के0 तिवारी, थाना प्रभारी शाहपुर विजय सिंह उपस्थित रहें।