0 अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का सौंपा कैलेंडर एवं गमलायुक्त पौधा
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मिर्जापुर के जिला एवं ब्लाक पदाधिकारीगण ने बुधवार को महूवरिया स्थित एडी बेसिक कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी के नेतृत्व मे सहायक शिक्षा निदेशक शेषबाला वर्मा एवं मंडलीय समन्वयक एमडीएम राकेश कुमार तिवारी से मुलाकात किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से भेजा गया कैलेंडर एवं गमले मे लगा पौध सौंपकर उन्हे सभी ने आंग्ल नववर्ष- 2025 की बधाई दी।
दोनों ही अधिकारियों ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रकाशित कैलेंडर के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित “सत्य सनातन शाश्वत भारत। मृण्मय भारत, चिन्मय भारत।।” के अंतर्गत 2025 ई. के कैलेंडर के पृष्ठों पर टंकित कुछ महापुरूषों के संबंध मे भारत-भक्ति-भरित-विचार प्रसूनो से इस भारत राष्ट्र की समर्चना की जा रही है। को पढा और कैलेंडर सामग्री की प्रशंसा करते हुए अपने कक्ष मे लगवाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वीरभानु सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रकाश द्विवेदी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला, जिला संयुक्त महामंत्री राजदेव सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विमलेश कुमार अग्रहरि, सिटी ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र कुंवर शुक्ल, नगर विकास खंड के महामंत्री राजेश कुमार सहित अन्य सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।