मिर्जापुर

खेल क्रान्ति अभियान के 13 वें खेल कूद के दूसरे दिन हुई वॉलीबॉल की प्रतियोगिता

मिर्जापुर।
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर के खेल मैदान में खेल क्रान्ति अभियान के तेरहवें खेल समारोह के दूसरे दिन मिल्खा सिंह एवं स्व.राम ललित सिंह एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो कल प्रारम्भ हुई थी। इसके अन्तर्गत बालक संवर्ग की 10 किलो मीटर की दौड़ में अभिनंदन चुनार प्रथम, जितेंद्र द्वितीय व अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में संजय प्रथम, नवीन तकिया द्वितीय व विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका संवर्ग में 5000 मीटर की दौड़ में रिया प्रथम, ज्योति द्वितीय व अनामिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में रिया, सीमा व उजाला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्व. मेवालाल सिंह स्मृति वॉलीबॉल बालक संवर्ग की तथा स्व. पनपती देवी स्मृति बालिका, वॉली बॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, अभय सिंह ने खेल क्रान्ति अभियान का ध्वज फहराने के साथ वॉली बाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जो बालक, बालिका की खुली प्रतियोगिता है। बालिका की वॉलीबाल प्रतियोगिता में सरदार पटेल इण्टर कॉलेज बढैनी वाराणसी की टीम ने खेल क्रान्ति अभियान के नाम से खेल रही टीम को 25 व 21 तथा 25 व 18 अंक के अन्तर से हराकर वाराणसी की टीम विजेता बनी। खिलाड़ियों का सम्मान मेडल, बैग, प्रतिक चिन्ह व अन्य सामग्री प्रदान कर किया गया। वॉलीबॉल बालक संवर्ग की लीग मैच में गौरही सोनभद्र, तकिया सोनभद्र,मधुपुर सोनभद्र, तेंदुवा कला खेल क्रान्ति अभियान व लुसा स्टेशन टीमो ने विजेता बन क्र्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
क्र्वाटर फाइनल के मैच में मधुपुर, गौरही, लुसा स्टेशन व खेल क्रान्ति अभियान की टीम ने विजेता बन सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसका अगला मैच व फाइनल कल होगा।
तीसरे दिन 25 जनवरी को कबड्डी, बैडमिंटन व कुश्ती की खुली प्रतियोगिता होगी। साथ ही ग्रीन गुरु जी द्वारा लगातार पौध रोपण के क्रम में प्रतियोगिता के दूसरे दिन के अवसर पर फाइकस के पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे लगातार पौध रोपण के 3496 वें दिन के क्रम मे ग्रीन गुरु जी ने किया। प्रतियोगिता का संयोजन व संचालन अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने किया। प्रायोजक के रूप में अडानी पावर व अडानी फाउंडेशन, हैवेल्स गैलेक्सी, विंध्यवसानी इण्टर प्राइजेज व नेहरू युवा केन्द्र ने सहयोग प्रदान किया।
कार्य क्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष, ई.डी. एन. सिंह, नन्द लाल सिंह चंचल, केशव दास, पूर्व प्रधानाध्यापक, कुन्दन सोनकर, राम कुमार सिंह, गुप्तेश सिंह, कड़े दुबे, घन श्याम, राम अनुज, अशोक कुमार, दीप नरायन, धर्मेंद्र सिंह, बलीराम केशरी, ललजीत सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!