मिर्जापुर।
अमृत योजना के अंतर्गत शुक्लहा एवं बथुआ वार्ड के सुरेकापुरम में आईपीएस (इंटरमीडिएट सीवेज पंपिंग स्टेशन) ट्रायल रन का विधि विधान से पूजन अर्चन कर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शुभारम्भ किया। नगर से निकलने सीवेज को आईपीएस पहुंचा कर फिल्टर किया जाएगा, जिससे गंगा नदी में गिरने वाले नाले बंद हो जायेंगे और मां गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि इस नगर के नालों को इस आईपीएस से जोड़ा गया है, जिससे गंगा नदी जाने वाले सीवेज को रोक इस ट्रीटमेंट प्लांट में फिल्टर किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार ने स्वच्छ और निर्मल गंगा बनाने के लिए बड़े प्रयास किए है। प्रदेश के कई बड़े नालों को गंगा नदी में रोकने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा गया है, जिससे मां गंगा को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाया जा सके। इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल, विजय शंकर प्रजापति,इंद्रजीत सिंह पटेल, संदीप तिवारी, सभासद हुकुम मौर्या, सभासद पति कमलेश मौर्या, सभासद शिवम कुमार, नगर पूर्वी अध्यक्ष डॉली अग्रहरि, एसटीपी प्रोजेक्ट मैनेजर ईश्वर दयाल, विद्या सागर मिश्रा, जोनल इंचार्ज मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।