मिर्जापुर

242 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे; मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से विपन्न अभिभावकों का सपना हो रहा साकार: अनुराग सिंह

चुनार, मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा नगर स्थित परेड ग्राउंड पर मंगलवार को धूमधाम से हुआ, जिसमें नरायनपुर ब्लॉक के 28, सीखड12, जमालपुर, 43, राजगढ़41, पहाडी़ 32, मझवा 14, सीटी 55, कोन तीन के साथ ही चुनार नगर पालिका परिषद से चार, नगर पंचायत कछवा से चार, नगरपालिका मीरजापुर सात सहित कुल 242 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए। पुरोहित आचार्य निरजानंद शास्त्री ने वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया। वही अल्पसंख्यक वर्ग से नरायनपुर ब्लाक के दीक्षितपुर गांव की आफरीन बानों पुत्र मजीद व मधूपुर चंदौली निवासी दिल मुहम्मद पुत्र मो0 जमीर को मौलाना अब्दुल मुस्तफा ने निकाह पढाया। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह, मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह, मझवां विधायक सुचिष्मिता मौर्य ने नवयुगल जोडों के सुखमय जीवन की मंगल कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। चुनार विधायक अनुराग सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर माता पिता को अपने पुत्र व पुत्रीयो की धूमधाम से विवाह करने का सपना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से साकार हो रहा है। इस दौरान विधायक सहयोगी आलोक सिंह, नरायनपुर ब्लाक प्रमुख चन्द्र प्रकाश सिंह, सीखड प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, निर्मला सिंह आनंद, महेन्द्र सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मंगरू साहनी, ज्योति प्रकाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, समाज कल्याण अधिकारी त्रनेत सिंह, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी जमालपुर रक्षिता सिंह आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता नव युगल जोडों के वैवाहिक कार्यक्रम में साक्षी बने।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!