मिर्जापुर

मण्डलायुक्त ने एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर प्रगति बारे में ली जानकारी

मिर्जापुर।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली के अन्तर्गत ₹ एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा मण्डलीय अधिकारियों के साथ की गई। बैठक में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण सोनभद्र के द्वारा कराए जा रहे कार्य में बताया गया कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है एक सप्ताह में टंकियो में पानी आ जाएगा शेष कार्यो को मार्च 2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा, जिस पर मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया कि जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं।

अमवार पेयजल योजना में बताया गया कि टंकी व समस्त कार्य पूर्ण हो गया है इंटेक बेल बन चुका है कनहर बांध में वांछित जल स्तर प्राप्त होने बाद ही टेस्टिंग एवं जलापूर्ति सितम्बर 2025 तक होना बताया गया। झीलो बीजापुर पेयजल योजना में कार्यदायी संस्था द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि मार्च 2025 तक सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएंगे। बेलाही पेयजल योजना की समीक्षा में बताया गया कि 20 से 25 गावों में समस्या थी दो अतिरिक्त टंकी लगाने के कारण देरी हुई 210 गावों में से 178 गांवो में पानी जा रहा है मण्डलायुक्त को मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र ने बताया कि उनके स्वंय दिसम्बर 2024 निरीक्षण किया गया था कार्य संतोषजनक पाया गया।     मण्डलायुक्त ने कहा कि लोगो के इसके बारे में जागरूक करे कि पानी का दुरूपयोग न करे तथा अधिकारी निरीक्षण के दौरान पानी को स्वंय पीकर उसकी गुणवत्ता का परीक्षण करें। लोक निर्माण विभाग खण्ड भवन मीरजापुर के द्वारा 48वीं वाहिनी पी0ए0सी0 सोनभद्र में 200 व्यक्तियों के क्षमता का बैरक में बताया गया कि अप्रैल 2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0 यूनिट-16 राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मल्टीपर्पज सीड स्टोर एण्ड टेक्नालाॅजी डिसमिनेशन बभनी सोनभद्र में धनाभाव बताया गया मांग पत्र जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से शासन को पत्राचार किया गया, जिस मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी मांग पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जनपद की भदोही की समीक्षा में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई के द्वारा 100 सैय्यायुक्त चिकित्सालय का निर्माण सरपतहां ज्ञानपुर में बताया गया कि सभी कार्य सितम्बर 2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा जिस मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया मैनवापर की संख्या बढ़ाते हुए कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग भदोही में 08 यूनिट 02 मंजिला एक ब्लाक ट्राजिट हास्टल निर्माण के बारे में बताया गया कि फिनिशिंग का कार्य चल रहा है मार्च 2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था सिंचाई एवं जल संशाधन विभाग द्वारा जनपद भदोही के 69 अदद राजकीय नलकूपो की तल वितरण प्रणाली के आधुनिकीकरण की परियोजना के सम्बन्ध में बताया गया कि 88 प्रतिशत की प्रगति है समय रहते सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएंगे।

जनपद मीरजापुर की समीक्षा में महुवारी कला पेयजल योजना में बताया गया कि सभी कार्य फरवरी 2025 में पूर्ण करा लिया जाएगा। अहुंगी कला सभी कार्य पूर्ण टेस्टिंग कार्य प्रगति पर हैं। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कराए जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, खराब पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कराए जा रहे कार्यो में समय का भी विशेष ध्यान रखे निर्धारित समयान्तर्गत ही मैनपावर बढ़ाते हुए कार्यो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही डाॅ शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!