मिर्जापुर।
भारतीय दंत चिकित्सक संघ (आईडीए) के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन जंगी रोड स्थित द लाईफ हॉस्पिटल एवं मेडिकल इंस्टीट्यूट में किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय आईडीए अध्यक्ष डा० रश्मि बरनवाल एवं सचिव डा० राजेश कुमार के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर आईडीए के कोषाध्यक्ष डा० रोबीन जैन और कार्यकारी समिति के अन्य सदस्य डा० राहुल चौरसीया, डा० अमित केशरवानी, डा० पियूष जैन, डा० अशोक सिंह, डा० आंनद कुमार, डा० नरेन्द्र कुमार तिवारी, डा० वरूण प्रकास यादव, डा० आनंद कुमार तिवारी, डा० प्रियंका श्रीवास्तव, डा० शिवांगी शुक्ला, डा० नेहा दूबे, डा० अकिंता मिश्रा, डा० शुभ्रा सिंह, डा० अनामिका केशरी, डा० शिल्पी तिवारी, डा० वंदना गुप्ता ने प्रतिभाग किया। सभी ने देश की ऐकता अंखडता को बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन सभी के सामूहिक राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ हुआ।
