मिर्जापुर

एपेक्स ट्रस्ट द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता सत्र का आयोजन
Mirzapur.
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल, समसपुर, चुनार द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं के लिए एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “यूनाइटेड बाय यूनिक” के तहत कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इससे लड़ने के लिए एकजुटता को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नेहा गुप्ता, कैंसर रोग विशेषज्ञ, एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टीट्यूट, वाराणसी, ने कैंसर से बचाव, समय पर निदान और आधुनिक उपचार विधियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान और इसके रोकथाम के उपायों पर भी प्रकाश डाला।
इसके अतिरिक्त, विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एपेक्स फार्मेसी के छात्रों द्वारा चुनार रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से आम जनता को कैंसर की रोकथाम, शीघ्र पहचान और सही समय पर इलाज के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। प्रभावशाली प्रस्तुति को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली।
इस अवसर पर एपेक्स के डीन प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री, आयुर्वेदिक एकेडमिक हेड प्रो. डॉ. यशवंत चौहान एवं नर्सिंग वाइस प्रिंसिपल प्रो. उषा रानी आर सहित सभी फैकल्टी एवं छात्र छात्राएं की उपस्थिति रही।
एपेक्स ट्रस्ट के चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज को एकजुट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, प्रारंभिक जांच को प्राथमिकता देने और कैंसर से जुड़े मिथकों को दूर करने पर जोर दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!