मिर्जापुर

निर्माण कार्य, पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजनाओं की की समीक्षा
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्य, पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजनाओं जो बाधित एवं बिलम्बित है के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड चुनार के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने व शो काज नोटिस एवं अधीक्षण अभियंता सिंचाई को शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। अमृत योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषद मीरजापुर पुर्नगठन पेयजल योजना फेज एक की समीक्षा कार्यदायी अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) ने जिलाधिकारी को बताया कि योजना की प्रगति 93 प्रतिशत है वर्तमान नवनिर्मित इंटेकवेल एवं डब्लू0टी0पी0 संचालित कर जलकल के माध्यम से आंशिक जलापूर्ति प्रारम्भ करा दी गई हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मल्टी पर्पज सीड स्टोर एण्ड टेक्नालाजी डिसेमिनेशन सेंटर लालगंज की समीक्षा में कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट का कारर्पोशन लिमिटेड ने बताया कि भू तल एवं प्रथम तल स्लैब का कार्य पूर्ण भूतल में प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है शेष धनराशि के मांग हेतु उपभोग प्रमाण पत्र जिला कृषि अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मल्टी पर्पज सीड स्टोर एण्ड टेक्नालाजी डिसेमिनेशन सेंटर पहाड़ी की समीक्षा में उपरोक्त कार्यदायी संस्था ने बताया कि परियोजना के निर्माण हेतु कृषि विभाग द्वारा दिनांक 26 सितम्बर को भूमि उपलब्ध कराई गई है भूमि पर नींव का कार्य प्रगति पर हैं। स्पोर्टस स्टेडियम मीरजापुर छात्रावास भवन निर्माण समीक्षा में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सहकारी संघ लिमिटेड ने जिलाधिकारी को बताया कि भूतल में फ्लोरिंग, प्लम्बिंग का कार्य प्रगति पर प्रथम तल का स्लैब पूर्ण, द्वितीय तल पर 50 प्रतिशत भाग में शटरिंग का कार्य प्रगति पर, रेन हारवेस्टिंग दो नग रिचार्ज पिट का कार्य पूर्ण, एवं बोरिंग का कार्य पूर्ण, सी0सी0रोड का कार्य 75 प्रतिशत, बाउंड्रीवाल का कार्य 60 पूर्ण होना बताया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन मौर्या, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!