मिर्जापुर

बीएचयू साऊथ कैंपस में वार्षिक क्रीडोत्सव 2025: “क्रीड़ागन” का हुआ आयोजन

मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में 6 फरवरी से प्रारंभ क्रीड़ागन : 2025 का आयोजन 8 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ। यह क्रीडोत्सव हमारे विद्यार्थियों के मध्य सहभागिता, भाईचारे, समूह में मिलकर कार्य करने और उत्तम स्वास्थ्य के विकास की प्रतिस्पर्धा पर केंद्रित था। आयोजन के अध्यक्ष प्रो० विनोद कुमार मिश्र, आचार्य प्रभारी, दक्षिणी परिसर ने सभी विजय विद्यार्थियों एवं विषय के समूहों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। क्रीड़ागन : 2025 में कुल 1700 विद्यार्थीयों ने सहभागिता दर्ज की जिसमें 5 पुरुष छात्रावास तथा 4 महिला छात्रवास के अन्तःवासी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य प्रभारी, दक्षिणी परिसर एवं क्रीडोत्सव के अध्यक्ष प्रो० वी०के० मिश्र, प्रो० अनुपम मीना, का०हि०वि०वि० छात्र कल्याण अधिष्ठाता, डॉ० राजीव कुमार, छात्र सलाहकार, डॉ० किरण दामल, सह क्रीडा निदेशक, डॉ० मनोज कुमार मिश्रा उपमुख्य आरक्षाधिकारी, दक्षिणी परिसर एवं डॉ० बी०एम०एन० कुमार, समन्वयक, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र ने विद्यार्थियों के मध्य जा करके क्रीड़ागन 2025 का आयोजन आरम्भ करवाया। क्रीडोत्सव की समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी विद्यार्थियों को आचार्य प्रभारी, दक्षिणी परिसर द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 100 मी० एवं 200 मी० की दौड़ में श्रेया तथा मोहितराजय; 400 मी० की दौड़ में मानसी चौधरी, वैभव शर्मा; 800 मी० में अन्नया; 1500 मी० में प्रिया भारती, अखिलेश यादव; 3000 मी० में सौरभ विजयी रहे। शाटपुट में अन्नया, शुभंकर; डिसकस में श्रेया, शुभंकर; जैवलिन थ्रो में श्रेया, शिवम; टेबल टेनिस एकल में काजल, शिवम कुमार; टेबल टेनिस युगल श्रेणी के पुरुष वर्ग में मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी तथा महिला वर्ग में प्लांट बायो टेक्नालाजी विजयी रहे। समूह क्रीडा में वॉलीबॉल में शिवालिक-2, हिमाद्री; रस्साकशी में अरावली तथा विंध्यवासिनी; फुटबॉल एवं बास्केटबॉल में शिवालिक तथा विंध्यवासिनी; छात्रावास की टीम विजयी रहे। विभिन्न खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन उनके समन्वयक तथा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। सलाहकार समिति में प्रो० ऑचिन्तय सिंघल, समिति समन्वयक, डॉ० एस०पी० सिंह, डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० एम०के० नंदी, डॉ० त्रियोगीनाथ, डॉ० अश्वनी कुशवाहा, डॉ० विनोद कुमार, डॉ० संतोष मरांडी, डॉ० मैथ्यू, डॉ० अनुपम, डॉ० कुलदीप बौद्ध आदि उपस्थित रहे। विभिन्न विषयों के प्रभारीशिक्षक तथा समस्त शिक्षकगणों ने इस अवसर पर अपना अमूल्य योगदान दिया। आयोजन के संयोजक डॉ० राजीव कुमार ने सभी समिति के सदस्यों और शैक्षणिक कर्मचारीयोंए प्रशासनिक वर्ग के कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके उपरान्त अग्रिम 9, 10, 11 फरवरी को दिशा 2025 का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। दिशा 2025 में 19 आयोजन (इवेंट) प्रस्तावीत हैं जिसमें सांस्कृतिक संध्या के साथ प्रदेश भर से आमंत्रित हुए कवियों के द्वारा कवि सम्मेलन, वाराणसी से आमंत्रित बैंड तथा दक्षिणी परिसर के छात्र एवं छात्राओं द्वारा फैशन शो आकर्षण का केन्द्र हैं। सभी छात्र एवं छात्राओं के मध्य दिशा के आयोजन के प्रति हर्षोउल्लास एवं उमंग का मौहल है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!