मिर्जापुर

18वें अंतरराज्जीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में आजमगढ़ ने खिताब पर किया क़ब्ज़ा 

दुद्धी, सोनभद्र।

टाउन क्लब बैडमिंटन कमेटी के तत्त्वावधान में स्थानीय टीसीडी खेल मैदान पर चल रहे 18वें बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाईनल मैच में आजमगढ़ के विशेष एंड पार्टनर ने शानदार जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। 5 दिवसीय ईनामी बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाईनल मैच रविवार की रात समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के रूप में खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्रवण सिंह गोंड ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को चमचमाती ट्राफी के साथ 11 हजार तथा समारोह अध्यक्ष चैयरमैन कमलेश मोहन ने उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 51 सौ रुपये की नकद धनराशि सौंप शुभकामनाएं दीं।

अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि आजमगढ़ के विशेष एवं अजित की जोड़ी ने दुद्धी के अर्शलान व आकाश को पहले व तीसरे सेट में 12-21 तथा 10-21 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50 पॉइंट स्कोर करने वाले आजमगढ़ के बहुमुखी खिलाड़ी विशेष को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित कर व्यक्तिगत पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा मैच रेफरी सलीम खान, कमेंटेटर मु.शमीम अंसारी, क्रीड़ांगन संयोजक आदिल खान, स्कोरर धर्मु सिंह व गब्बू खान सहित टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अय्यूब खान, बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पूर्व चेयरमैन कमल कानू, संजू तिवारी, यामीन खान, राकेश आजाद, दीपक तिवारी, पंकज जायसवाल, सुरेश त्रिपाठी, अभिषेक मसीह, विशाल जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। सोनभद्र से दीपक सिंह व मुहम्मद शमीम अंसारी की रिपोर्ट दैनिक भास्कर

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!