मिर्जापुर

पुलिस भर्ती पीईटी परीक्षा: 750 महिला अभ्यर्थीयो की दौड़ मे 590 सफल रहीं

मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) का आयोजन 10 फ़रवरी 2025 से 27 फ़रवरी 2025 तक होना प्रस्तावित है। वाहिनी मुख्यालय 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर मे मंगलवार, 11फ़रवरी 2025 को द्वितीय दिवस पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर एवं परीक्षा बोर्ड मे नामित सम्मानित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में पीईटी संपन्न कराया। द्वितीय दिवस पर नामित 800 महिला अभ्यर्थी मे 750 उपस्थित हुए उपस्थित अभ्यर्थीयो की दौड़ कराई गईं, जिसमे 590 महिला अभ्यर्थी सफल एवं 160 अभ्यर्थी असफल रही। द्वितीय दिवस का आयोजन सकुशल सम्पन हुआ। वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी मे लगाए गए अधिकारी/जवान उपस्थित रहे।
बता दें कि सोमवार को प्रथम दिवस पर नामित 500 महिला अभ्यर्थी मे से 469 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। उपस्थित अभ्यर्थीयो की दौड़ कराई गईं, जिसमे 370 महिला अभ्यर्थी सफल एवं 99 अभ्यर्थी असफल रही।
कार्यक्रम मे वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी मे लगाए गए अधिकारी/जवान उपस्थित रहें। यह जानकारी मुख्य आरक्षी विनय कुमार शाखा 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!