मिर्जापुर

न्यायिक कार्य से विरत हो नारेबाजी चक्रमण करते एसडीएम कार्यालय पहुंचे अधिवक्ताओं ने सौपा ज्ञापन

चुनार, मिर्जापुर।

नव युवक अधिवक्ता समिति के सदस्यों ने प्रस्तावित संसोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को बार भवन में अध्यक्ष अनमोल सिंह के नेतृत्व में बैठक कर अधिवक्ता संसोधन बिल पर चर्चा किया और न्यायिक कार्य से विरत होकर नारेबाजी चक्रमण करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को सौंपा। कहा कि अधिवक्ता हितों को प्रभावित करने वाले इस बिल को अधिवक्ता बर्दास्त नही करेंगे।मांग किया कि अधिवक्ता व उनके परिवार के लिए एडवोकेट सुरक्षा एक्ट का प्राविधान किया जाए। अधिवक्ताओं को दस लाख रुपये का मेडिक्लेम व अधिवक्ता की मृत्यु हो जाने पर दस लाख की बीमा राशि दिया जाएं। पंजीकरण के समय अधिवक्ताओं से लिए जा रहे पांच सौ रुपये के स्टाम्प की राशि प्रादेशिक परिषदों को वापस की जाएं एवं राज्य सरकार द्वारा विधिक स्टाम्प की बिक्री से प्राप्त धनराशि का दो प्रतिशत अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाएं। अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके हितों को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता संसोधन बिल 2025 को वापस लिया जाएं। इस दौरान अजय कुमार पांडेय, अमरनाथ यादव,शैलेन्द्र सिंह पटेल, राकेश उपाध्याय, एस0पी0यादव सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!