मिर्जापुर

अभिनेता अक्षय कुमार ने महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी

0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल और कर्मचारियों का किया आभार प्रकट

कुंभ नगर प्रयागराज
संतोष यादव

महाकुंभ प्रयागराज के पावन अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।

अक्षय कुमार ने कहा कि बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है, वह बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं।

गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालु, संतगण और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां लगातार आ रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की  प्रशंसा हो रही है।

 

फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ का महाकुंभ में आध्यात्मिक अनुभव‌‌ किया

संतोष यादव
महाकुंभ प्रयागराज

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कटरीना कैफ ने भी महाकुम्भ में आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव किया। उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी से भेंटवार्ता की। इस अवसर पर उन्हें भगवान शिव की मूर्ति और रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि जब बॉलीवुड जैसी लोकप्रिय इंडस्ट्री के सितारे महाकुम्भ में आते हैं, तो यह युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करता है। यह संदेश देता है कि आध्यात्मिकता केवल साधु-संतों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न अंग हो सकती है।साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा,
“युवा पीढ़ी को यह समझना चाहिए कि अध्यात्म सिर्फ बुजुर्गों या साधु-संतों के लिए नहीं है। जब कटरीना कैफ जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियां महाकभ में आती हैं, तो यह हमारे युवाओं को अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा देता है।”

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!