मिर्जापुर

मिर्जापुर में हुई पहली सफल एसीएल एवं मिनीस्कल रिपेयर आर्थोस्कोपिक सर्जरी; एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर पायी सफ़लता

मिर्ज़ापुर।

जिले के चिकित्सा इतिहास में जुड़ी एक और उल्लेखनीय उपलब्धि चुनार स्थित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक ने अपने नाम कर लिया है। यहां सफलतापूर्वक पहली आर्थोस्कोपिक एसीएल रिकंस्ट्रक्शन एवं मेनिस्कस रिपेयर सर्जरी सम्पन्न हुई। एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन प्रो. डॉ. एस. के. सिंह के मार्गदर्शन में एपेक्स के स्पोटर्स इंजरी एवं लिगामेंट सर्जन डॉ. अमित झा एवं ऑर्थो सर्जन डॉ. संजीव सिंह द्वारा एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. अंकित सिंह एवं कुशल ओटी टीम द्वारा इस जटिल सर्जरी को संपादित किया गया, जिसके लिए मरीजों को बड़े शहरों में जाना पड़ता था।
एपेक्स के निदेशक वरिष्ठ रोबोटिक एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया की अब मिर्ज़ापुर और आसपास के मरीजों को उच्च स्तरीय ऑर्थोपेडिक उपचार मिर्जापुर जिले में ही उपलब्ध है, उन्हें बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, कैंसर, क्रिटिकल केयर, बाल रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गला, दंत चिकित्सा आदि क्षेत्रों में विभिन्न विशिष्टताओं की उच्च स्तरीय, सस्ती और किफायती चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होने से मरीजों को समय और धन की बचत होगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!