मिर्जापुर

चील्ह थानाध्यक्ष को तीस हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा

0 दो दिन पूर्व एक उपनिरीक्षक का घूस मांगते वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया था सस्पेंड
मिर्जापुर। गुरुवार को जिले के चील्ह थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह तीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिए गए। मझगवां गांव के हरि नारायण यादव ने एंटीकरप्शन टीम में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। गुरुवार को जब शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी को रुपए दिए, तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना प्रभारी को पकड़ने के दौरान वह भागने की कोशिश कर रहे थे। टीम को उन्हें घसीटकर गाड़ी में बैठाना पड़ा। पकड़े जाने के बाद थाना प्रभारी गिड़गिड़ाते रहे एंटीकरप्शन टीम उन्हें शहर कोतवाली ले गई। अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही जिगना थाना के दारोगा द्वारा घूस मांगते वीडियो वायरल होने पर एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया था। बावजूद पुलिस में कुछ भ्रष्ट अफसर हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते जिगना थाना के दारोगा शकील अहमद को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था। खनन के मुकदमे में नाम बढ़ाने और प्रकाश में लाने का शिकायतकर्ता को दारोगा धमकी दे रहा था। शिकायतकर्ता प्रमोद सिंह के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था। कुछ दिन पहले खनन के अधिकारियों ने अवैध खनन करने वालों खिलाफ जिगना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शकील अहमद नामक दारोगा को जांच मिली थी। इसी जांच के नाम पर वह मांग कर रहे थे और पैसा नहीं देने वालों को खनन के मुकदमा में नाम बढ़ाने की धमकी देते थे।
इतना ही नहीं जिगना थाना में ही तैनात दारोगा सुरेंद्र कुमार का भी एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह एक लाख रुपये घूस मांग रहा था। वीडियो वायरल होते ही दारोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। वीडियो में वह अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ को अपशब्द भी कह रहा था। पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। वायरल वीडियो में आरोपी दरोगा सुरेंद्र कुमार मुकदमे से नाम हटाने के लिए पीड़ित से एक लाख की डिमांड कर रहा था। वह कहता है कि एक लाख आप दे देते हैं, तो आपका मुकदमे से नाम हटा दिया जाएगा।
इस दौरान पीड़ित से अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ को अशब्द भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें थाना जिगना पर नियुक्त उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार द्वारा एक व्यक्ति से पैसे की मांग करते हुए विभागीय उच्चाधिकारी के बारे में अपशब्द बोला जा रहा है।
निरीक्षक का वीडियो कृत्य आम जनमानस में पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है। इसी को लेकर सम्बन्धित उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए गये हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!