मिर्जापुर

ई-आफिस के उपयोग में दक्षता बढ़ाएं और सभी विभागों में इसकी पूर्णता करें सुनिश्चित: मण्डलायुक्त

मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में ई-आफिस से संबंधित मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ई-आफिस प्रणाली के प्रभावी कार्यान्वयन, दस्तावेजों की डिजिटल प्रबंधन, और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ई-आफिस के उपयोग में दक्षता बढ़ाएं और सभी विभागों में इसकी पूर्णता सुनिश्चित करें। बैठक में ई-आफिस प्रणाली के लाभ, जैसे कागज की बचत, पारदर्शिता, और कार्यों की गति में वृद्धि, पर भी चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से अपेक्षाएँ जताई कि वे ई-आफिस के माध्यम से सरकारी कार्यों में सुधार लाएं और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागो में अभी तक कर्मचारियों का डीएससी नही बनी है वे आनलाइन आवेदन करते हुए बनवाना सुनश्चिित करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागो में ई आफिस से सम्बन्धित सभी कार्य पूर्ण हो गए है वे कार्य करना प्रारम्भ करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि पेपरलेस कार्य को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है अतएव सभी विभागाध्यक्ष इसे प्राथमिकता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होेंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले विभागाध्यक्षों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर निदेशक स्वास्थ्य, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, संयुक्त निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, उप निदेशक बेसिक शिक्षा शेषबाला वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!