0 दयावंती पुंज मॉडल विद्यालय सीतामढ़ी कोईरौना के सभागार में समस्त ई-लॉटरी आवेदक प्रथम चरण 06 मार्च को पूर्वान्ह 11.45बजे तक पहुॅचे-जिला आबकारी अधिकारी
भदोही 04 मार्च, 2025ः-जिला आबकारी अधिकारी अरूण कुमार शुक्ला द्वारा सभी ई-लॉटरी आवेदको को अवगत कराया गया कि आबकारी दुकाने-देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कम्पोजिट शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लॉटरी के प्रथम चरण का व्यवस्थापन शासन द्वारा जनपद भदोही हेतु नामित पर्यवेक्षक समीर वर्मा, सचिव समाज कल्याण की उपस्थिति एवं पर्यवेक्षण में व जिला चयन समिति की उपस्थिति में 06 मार्च 2025 को मध्यान 12 बजे से दयावंती पुंज मॉडल विद्यालय सीतामढ़ी कोईरौना के सभागार में सम्पादित किया जायेगा। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सभी की उपस्थिति में स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से ई-लॉटरी प्रक्रिया का निष्पादन होगा। अतः समस्त ई-लॉटरी आवेदक उपर्युक्त स्थल पर 15 मिनट पूर्व (पूर्वान्ह 11.45बजे) पहुॅच कर अपना स्थान ग्रहण करने का कष्ट करें।