मिर्जापुर

सोनपम्प कैनाल से डोगिंया व अहरौरा डैम में पानी उपलब्ध कराने मण्डलायुक्त ने की बैठक

0 4 पम्प कैनाल संचालित कर घाघर होते हुए डोगिंया व अहरौरा जलाशय पानी उपलब्ध कराने की बनी सहमति

0 जिलाधिकारी मीरजापुर के मांग के अनुसार जनपद मीरजापुर को सोन नदी में पानी उपलब्धतता के अनुसार पानी उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश

0 गर्मी के दिनों में पेयजल व सिंचाई के लिए न होने पाए कोई दिक्कत

मिर्जापुर।

गर्मी के दिनों में विन्ध्याचल मंडल के मीरजापुर व सोनभद्र जनपद में कृषको के फसलो की सिंचाई एवं पेयजल की समस्याओं को दूर करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निंरजन के पहल पर मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में राबटर्सगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी एवं सिंचाई/नहर विभाग के यांत्रिक, सिविल तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन ने बताया कि गर्मी के दिनों में पहाड़ी क्षेत्रो में जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण सिंचाई व पेयजल की समस्या गम्भीर हो जाती है, जनपद सोनभद्र में स्थित सोन पम्प कैनाल के माध्यम से जनपद सोनभद्र व मीरजापुर के पहाड़ी अंचलो में स्थित डैम को भरा जाता है जिससे पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान किया जाता हैं।

इस अवसर पर दोनो जनपदो के सिंचाई/नहर प्रखण्ड विभाग/सोन पम्प कैनाल व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई। मण्डलायुक्त ने कहाकि गर्मी को देखते हुए दोनो के जनपदों के पहाड़ी क्षेत्रो के लोगो को पीने व सिंचाई को  लेकर किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए पहले से ही कार्य योजना तैयार कर कार्रवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी मीरजापुर के द्वारा बताया गया कि मीरजापुर के डोगिंया व अहरौरा डैम को भरने के लिए उनके द्वारा मांग कर ली गई है, जिस पर बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि सोन पम्प कैनाल में पानी की उपलब्धतता को देखते हुए पूरी क्षमता के साथ पम्प का संचालन कर घाघर होते हुए डोगिंया तथा अहरौरा डैम में पानी उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सिंचाई आदि के लिए पानी की मांग कम है और सोन नदी में पानी की उपलब्धतता पर्याप्त मात्रा में है अतएव मार्च व अप्रैल माह में ही पम्पो को चलाकर डैमो को भरने की कार्यवाही कर दी जाए।

पम्प कैनाल के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सोन पम्प कैनाल पर वर्तमान में 5 पम्प संचालित है जिसमें एक पम्प को रिर्जव रखते हुए तृतीय व चतुर्थ स्टेज पर 4 पम्पों का संचालन करते हुए डोगिंया व अहरौरा डैम को भरा जाएगा।

जिलाधिकारी मीरजापुर ने बताया कि डोगिंया की क्षमता 28 एम0सी0एम0 है, जिसके सापेक्ष वर्तमान में मात्र 12 एम0सी0एम0 पानी की उपलब्धतता है। इसी प्रकार अहरौरा में 60 एम0सी0एम0 क्षमता के सापेक्ष मात्र 06 एम0सी0एम0 पानी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डोडिंगया, अहरौरा तथा अपर खजुरी के लिए 300 क्यूसेक्स पानी उपलब्ध कराने हेतु मांग पत्र भेज दिया गया हैं।

जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा बताया गया कि क्राईसिस के दिनों में भी 04 पम्पों को चलाकर दोनो जनपदो को सोन पम्प कैनाल में पानी की उपलब्धतता के अनुसार पानी भेजा जाएगा। मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने सभी नहर प्रखण्ड के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नहरो को निरीक्षण भी निरंतर करते रहे ताकि कहीं से लीकेज व अवैध कटान न होने पाए।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!