पुरानी पेंशन बहाली के लिए देहरादून से दिल्ली तक पैदल मार्च करेंगें कार्मिक: बी पी सिंह रावत
मिर्जापुर।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत 16 मार्च को सुबह 8 बजे शहीद स्मारक देहरादून से पैदल मार्च आरम्भ करेंगे, जो देहरादून से होते हुए हरिद्वार, रुड़की, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, मोदी नगर, मुरादनगर, गाजियाबाद, नोएडा होते हुए 23 मार्च को सुबह 10 बजे जंतर मंतर दिल्ली पहुंचेंगे। देश के कार्मिक इतिहास में पहली बार पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए 260 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय की जाएगी जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत करेगे।
बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा देश का सबसे बड़ा मुद्दा है विगत कई वर्षों से देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिक लगातार संघर्ष कर रहे है लेकिन केंद्र सरकार कर्मचारियों की मांग को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रही है जो कि अत्यंत चिंताजनक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि एक अप्रैल को केंद्र सरकार यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना लागू करने जा रही है जिसको लेकर देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों में भारी आक्रोश है उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर उत्तराखंड राज्य में भी यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है, जिससे उत्तराखंड राज्य के सभी एनपीएस कार्मिक आक्रोश में है यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना एक काला कानून है देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों के साथ अन्याय है।
बी पी सिंह रावत ने कहा है कि देहरादून से पैदल मार्च के माध्यम से देश की जनता और केंद्र सरकार का ध्यान पुरानी पेंशन बहाली की तरफ करना है।
बी पी सिंह रावत ने कहा है कि यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना अगर इतनी अच्छी है, तो सबसे पहले विधायक सांसद को यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना का लाभ इनको देने चाहिए देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों को यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना काला कानून व्यवस्था नहीं थोपनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबरदस्ती यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना लागू कर रहे है जो कि अत्यंत निंदनीय है। बी पी सिंह रावत ने कहा है कि देश की सड़को पर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद होगी, तो केंद्र सरकार तक पहुंचेगी पैदल मार्च के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है पैदल मार्च में शामिल होने के लिए कार्मिकों में खासा उत्साह है।
बी पी सिंह रावत ने कहा कि 23 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर यूपीएस यूनिफाइड पेंशन का विरोध प्रदर्शन होगा जिसमें देश भर से हजारों एनपीएस कार्मिक दिल्ली जंतर मंतर पहुंच रहे हैं। 23 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना के विरोध कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित देश भर के हजारों एनपीएस कार्मिक दिल्ली पहुंच रहे जिसमें कर्मचारी शिक्षक अधिकारी डॉक्टर नर्सिंग अधिकारी पुलिस कर्मी रेलवे कर्मी अपने परिवार जनों के साथ मुख्य रूप से शामिल होंगे।