मिर्जापुर

बन्द घर का ताला तोड़कर, घर में रखे आभुषण, बर्तन के साथ चार चोर को भेजा गया जेल

0 चोरों के निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से किया गया समान बरामद

अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के कसरहट्टी मोहल्ला निवासी संदीप कुमार पुत्र स्वर्गिय अशोक कुमार द्वारा स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि 23 फरवरी को अपने परिवार के साथ गाजीपुर जमनिया व्यवसाय के लिए गया हुआ था। वही 2 मार्च को अपने परिवार के साथ घर वापस आया तो देखा कि अज्ञात चोरों ने घर में रखें सोने चांदी के जेवरात घरेलू बर्तन, एलपीजी गैस सिलेंडर, इन्वर्टर बैटरा, टीवी और नगद रुपया चोरी हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस चोरी की मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई।

दिन बुधवार को एसआई बैद्यनाथ सिंह द्वारा उपरोक्त मुकदमा से सम्बंधित चार शातिर चोर रोहित मौर्या पुत्र अशोक मौर्या, बब्लू कुमार गुप्ता पुत्र गणेश कुमार गुप्ता निवासी कोइरान बाजार, संदीप कुमार अग्रहरि पुत्र प्रेम चन्द्र अग्रहरि निवासी चौक बाजार, अमित कुमार पटेल पुत्र बाबुलाल पटेल निवासी नई बाजार थाना अहरौरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 305 में जेल भेज दिया गया।

इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि संदीप के यहां चोरी हुई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चार शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार युवकों के कब्जे से सफेद व पीली धातु के आभूषण, टीवी, इन्वर्टर, एलपीजी गैस सिलेंडर, घरेलू बर्तन आदि को बरामद कर जेल भेज दिया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!