राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश
मिर्जापुर।
तिसुही मड़िहान स्थित एस०एस०पी०पी०डी०पी०जी० कालेज की ओर से सात दिवनीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विभेष शिविर के माध्यम से दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ भुवनेश्वर दुबे के निर्देशन में मड़िहान पहाड़ी (आदिवासी बस्ती) में ग्राम वासियों को साफ सफाई और स्वच्छता का संदेश दिया गया। सफाई अभियान के माध्यम से गाँव के लोगों को सफाई से रहने के फायदे के प्रति जागरूक भी किया गया। साथ ही साथ गाँव की महिलाओं से मिलकर मौखिक रूप से स्वच्छता के प्रति जागरुक कर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० भुवनेश्वर दुबे, डॉ नील रतन सिंह सहित सभी स्वयंसेवक एवं ग्रामरासी मौजूद रहे।