LOKSABHA CHUNAV 2019

जिलाधिकारी ने मतदान व मतगणना की तैयारियों की समीक्षा

0 पोस्टल मतदान हेतु कार्मिको उपलब्ध करायें प्रपत्र
मात्र निर्देश न देकर कार्य करें अधिकारी-अधिशासी अभियन्ता 

Vindhy News Bureau, Mirzapur. 

जिला नर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज कलेक्ट्ेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिये लगाये गये प्रभारी अधिकारियों की बैठक कर मतदान तथा मतगणना से सम्बन्धी कार्यो की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता विद्यित द्वितीय खण्ड व जिला क्रीडाधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने तथा उनके विभाग से किसी प्रतिनिधि के न रहने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकरियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मात्र अपने अधीनस्थों को निर्देश जारी कर देने से ही कार्य पूर्ण नहीं होगा बल्कि स्वयं अधिकारी काम करें, उन्होंने कहा कि जिस प्रभारी अधिकारी के र्का में लापरवाही पायी जायेगी या समय से पूर्ण नहीं पाया जायेगा उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि 79 मीरजापुर के लिये दिनांंक 22 अपै्रल,2019 सोमवार को निर्वाचन की अधिसूचना, दिनांक 29 अर्पल 2019 सोमवार को नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। उन्होंने आगे बताया कि दिनांक 30 अपै्रल,2019 को नाम निदेशन की जांच, दिनांक 02 मई को नाम वापसी, मतदान 19 मई तथा मतगणना 23 मई 2019 को आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को जो कार्य सौपा गया है वे पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करें ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व भयमुक्त् मतदान कराया जा सके। इस अवसपर पर उन्होंनं सभी उपजिलाध्किरियों को निर्देशित करते हुये कहा ि कवे अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान प्रतिशत को बढाने तथा कम से कम 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने हेंतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करें और लोगों मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दें। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी श्रीमती पिंयका निरंजन ने सभी विभागों से कार्मिकों की सूची प्राप्त करना,पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, एक, दसे,तथा तीन का फीडिंग सुनिश्चित कराना,मतदान दल का गठन, डियूटी/नियुक्ति आदेश का मामिला, फार्म-12/12ए का समय से वितरण,मास्टर टेनरों व माइक्रो बाब्जर्वर का पशिक्षण  आदि के तैयारियों के बारे में तिथिवार विस्तृत जानकारी दी। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा स्वीपकार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 06 अपै्रल 2019 को प्रातः 7 बजे से रोडवेज परिसर विन्ध्याचल से प्रारम्भ होकर पुरानी वीआईपी मार्ग होते हुये मंदिर परिसर न्यू वीआईपी मार्ग होकर कालीखोह मुंदिर पर जा कर समाप्ति होगी। इसी प्रकार दिनांक 8 अपै्रल को विन्ध्याचल कलेक्ट््रेट मीरजापुर तक बाइक रैली, दिनांक 12 अपै्रल को क्रास कन्ट््री रेस भरूहना चौराहा से घंटाघर तक, बोट रैली दिनांक 18 अपै्रल को, सैण्ड कला गंगा नदी नारघाट मीरजापुर के दूसरी तरफ गंगा नदी के किनारेदिनांक 29 अपै्रल को आयोजित किये जायेगें। अपर जिलाधिकारी भू0रा0 एम0ए0 अन्सारी/प्रभारी अधिकारी शिकायत/आदर्श आचार संहित के पालन कराये के सम्बन्ध में अपने तैयारियों से अवगत कराया। नगर मजिस्ट््रेट/प्रभारी अधिकारी यातायात,/प्रेक्षक के मतदान व मतगणना हेतु वाहन व प्रेक्षक के आगमन पर उनके रूकने तथा उनके साथ लाइजनिंग अधिकारी की नियुक्ति आदि के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारीर ने बस्तोबस्त अधिकारी चकेबन्दी/प्रभारी अधिकारी पोस्टल मतदान को निर्देशित किया कि मतदान कायर्घ् मं लगे कर्मचारियों, ट््रक व प्राइवेट वाहन के ड््राइवरों/क्लीनरों तथा पुलिस व होमगार्ड कार्मिको के पोस्टर मतदान कराने की व्यवस्था प्रशिक्षण के दौरान कराने की तैयारी कर लें तथा ड्यूटी लिस्ट कार्यालयों में भेजने के साथ कार्मिकों के लिये फार्म-12/12ए सभी कार्यालयों,पुलिस व होमगपर्ड के कार्यालय के साथ उ0आर0टी0 प्राइवेट वाहनों व ट््रक ड्ाइवरों/क्लीनरों को फार्म 12 उपलबध करायेगे। डाकमतपत्र आदि व्यवस्था समय से करें। उन्होंने कहा कि ई0वी0एम0 मशीनों को आवश्यकतानुसार उपलब्धता, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार ई0वी0एम0 का आंकलन करना,रैण्डमाइजेशन कराना,प्रशिक्षण हेतु इवी0एम0 मशीनों की उपलब्धता, आदि की व्यवस्था पहले से सुनिश्चत कर लें। डिप्टी कलेक्टर शिवप्रसाद को निर्देशित किया गया कि सर्विस वोटर के बारे में सभी तैयारियों सुनिश्चित सर्विस वोटर को मतपत्र फाइनल होने के 24 घंटे के भीतर आन लाइन डिस्पैच करानातथा मतगणना दिवस को आनलाइन सर्विस वोटर की मतों का गणना करना आदि व्यवस्था सुनिश्चित करायें।  बैठक में प्रभारी वीडिरूग्राफी/वाणित्य कर अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आदर्श्ज्ञ आचार संहित के अनुपालन हेतु संकटपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी कराने हेतु वीडिरूं ग्राम्र उपलब्ध करना सुनिश्चित करायें। बैठक में लेखन सामग्री खन-पान,निर्वाचन व्यय, प्रशिक्षण स्थलों पर पेयजल,/सफाई मतपत्र, छपवाना,जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति टैन्ट,/फर्नीचर प्रेक्षक व अन्य आवश्यक स्थलों पर टेलीफोन, कम्प्यूटर,नेट कनेक्शन आदि,सहित निर्वाचन से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर गहन समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। सभी अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने से सम्बन्धित कार्यो के बारे में बताया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जा कमियां रह गयी है उसे समय रहते पूर्ण करा लिया जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, सभी उपजिलाधिकारीगण के अलावा सभी जनपदीय व प्रभारी अधिकारी निर्वाचन उपस्थित रि।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!