0 रोक नही लगाई गयी तो कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत करेगे
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
नगर के भरूहना स्थित एक लान मे मिर्जापुर मोटर आपरेटर एसोसिएशन (पंजीकृत) के बैनर तले एक जुट हुए मोटर मालिको ने ओवर लोडिंग के खिलाफ आवाज बुलंद किया। साथ ही कचहरी स्थित खनिज कार्यालय पहुच कर जमकर हंगामा किया।
भरूहना मे संपन्न बैठक मे मोटर मालिको ने ओवर लोडिंग के लिए खनिज विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि अन्य जनपदो से आने वाली गाडिया क्रशर प्लांटो से लोड होने रहा है। इसके बावजूद खनिज विभाग चुप्पी साधे बैठा है।
बैठक के बाद पदाधिकारीयो सहित सभी मोटर मालिक खनिज कार्यालय पहुचे जहा सर्वेयर राम सुरेश को परेशानी से अवगत कराते हुए बताया कि आप द्वारा सभी जगह बैरियर बने है फिर भी ओवर लोड गाडिया निकल रही है। गाडी पकडी जाती है तो जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन क्रशर मालिक और लीज होल्डर के खिलाफ कार्रवाई या जुर्माना नही किया जा रहा है। इसके चलते ओवर लोडिंग को बढावा मिला रहा है। माग किया कि क्रशर प्लांटो पर ओवर लोड लादे जा रहे ट्रको पर रोक लगाई जाए।
एसोसिएशन के लोगो ने चेतावनी दिया कि रोक नही लगाई गयी तो कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत करेगे।
इस दौरान एसोसिएशन के गुरमिन्दर सिंह सरना, अशोक दूबे, अभिषेक कुमार सिंह, राहुल सिंह यादव, हरनरायण मौर्या, दशरथ यादव, राजेंद्र यादव, विकास कुमार, जय प्रकाश, पिंटू यादव, कमलेश सोनकर, पिण्टू पण्डा, अरविंद यादव, आलोक पाण्डेय, रामविलास यादव, योगेश पाण्डेय, विजय यादव, प्रदीप कुमार, आदित्य तिवारी आदि रहे।