क्राइम कंट्रोल

2016 से वाँछित चल रहे सुरहा माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी का डबलपमेन्ट एक्जीक्यूटिव आफिसर गिरफ्तार

0 5000 रूपये का इनामिया अभियुक्त था प्रेम पासवान

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो,  मिर्जापुर।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं अपराधियो की धरपकड के के क्रम में प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी पुलिस चौकी अहरौरा नगर द्वारा अपराध संख्या-101/2016 धारा406/419/420/467/468 आईपीसी से सम्बन्धित वाँछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त प्रेम पासवान पुत्र रामनरेश पासवान निवासी मुहल्ला सोलबन्धा वार्ड नं0-12 चौकी जिरवाबाडी थाना बोरिया जनपद साहबगंज (झारखण्ड) जो 18 जनवरी 2016 से वाँछित चल रहा था एवं इसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैरजमानती वारण्ट व उदघोषणा जारी की गई थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी मय फोर्स उसके निवास स्थान से किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि उक्त अभियुक्त एवं उसके साथियों द्वारा फर्जी रूप से सुरहा माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी बनाकर अहरौरा एवं इसके आस पास के अन्य भोली भाली जनता से झूठ बोलकर उन्हे ज्यादा ब्याज सहित पैसा लौटाने का प्रलोभन देकर कई लाख रूपये लेकर फरार हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त कम्पनी के आठ पदाधिकारियों के विरूद्ध दिनांक 18.01.2016 को पंजीकृत करके विवेचना की जा रही थी अभियुक्त स्वंय भी उक्त कम्पनी का डबलपमेन्ट एक्जीक्यूटिव आफिसर था जो गिरफ्तारी से बचने के लिये करीब तीन वर्षो से अधिक अवधि से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपये नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी थी। प्रेम पासवान पुत्र रामनरेश पासवान निवासी मुहल्ला सोलबन्धा वार्ड नं0-12 चौकी जिरवाबाडी थाना बोरिया जनपद साहबगंज (झारखण्ड) डबलपमेन्ट एक्जीक्यूटिव आफिसर सुरहा माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे अमित सिह प्रभारी-निरीक्षक थाना अहरौरा, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी अहरौरा नगर, का0 रामप्रवेश सिंह, का0 हरिश्चन्द्र राजभर, का0 रामविलाश यादव शामिल रहे।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!