0 मीरजापुर सहित देश में विकास की गति को बनाए रखने के लिए जनपदवासियों के सहयोग की जरूरत विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मीरजापुर ।
“देश की महिलाओं की सेहत में सुधार के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उज्जवला योजना को लागू किया। उज्जवला योजना के तहत जनपद की 13500 (एक लाख पैंतीस हजार) निर्धन माताओं – बहनों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए गए।” अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को सीखड़ ब्लॉक के खैरा गांव में आयोजित जनचौपाल में महिलाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्रीमती पटेल ने कहा कि मीरजापुर जनपद सहित देश भर की बहन –बेटियों के बेहतर जीवन के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर घर शौचालय का निर्माण, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृदधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की गई।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को सीखड़ ब्लॉक के पिपराई, पसिहाई, पाहों, खैरा, छितकपुर, पचरांवा, सीखड़, रामगढ़, मेड़ियां, अदलपुरा, सुरसी, रूदौली और बगहां गांवों में जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान कहा कि जनपद के सीखड़ ब्लॉक में बस स्टैंड, हैंड पंप, सोलर हाई मास्ट, स्टेनलेस स्टील बस, बाजार बस स्टैंड, सोलर पेयजल इत्यादि परियोजनाओं को बेहतर ढंग से लागू किया गया। इसके अलावा जनपद में मेडिकल कॉलेज, बाण सागर परियोजना, सोन लिफट परियोजना, केंद्रीय विद्यालय इत्यादि परियोजनाएं शुरू की गईं। पिछले पांच सालों में जनपदवासियों के जीवन को बेहतर करने के लिए कई दर्जन परियोजनाओं को जमीन पर लाया गया। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मीरजापुर जनपद को आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप और बेहतर बनाने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है।
इस मौके पर अपना दल (एस) की संरक्षक अनुप्रिया पटेल ने गोविंद सोनकर, मानसिंह, संतोष सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, शिवप्रकाश दूबे, सीताराम राजभर, मानवीर सिंह, धनंजय सिंह, विवेक कुमार सिंह, जयहिंद सिंह, रमाशंकर राजभर, सरोज पटेल, पारसनाथ सिंह से मुलाकात कीं।
इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह, अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव डॉ. अनिल सिंह पटेल, विजय नारायण सिंह, मानसिंह, सीताराम राजभर, मेघनाथ पटेल, प्रेमसागर सिंह, दारासोनकर, अजीत, धनंजय सहित भाजपा व अपना दल (एस) के कई प्रमुख कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।