0 डी0एम व सी0डी0ओ0 15 किलोमीटर तक चलाया स्कूटी/बाइक
0 ’’मीरजापुर की शान-75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान’’ गूजता रहा नारा
0 ढाई हजार से अधिक वाइक से निकाली गयी रैली
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप पिंयका निंरजन के नेतृत्व व मार्गदर्षन में रोडवेज परिसर विन्ध्साचल से 2089 बाइक एवं स्कूटी के साथ पुरूष/महिला कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा मीरजापुर तक लगभग 15 किलोमीटर की बाइक रैली निकालकर युवा मतदाताओं को जनपद में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर विन्ध्याचल रोडवेज से रवाना किया तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ स्कूटी पर सवार होकर रैली के आगे-आगे मीरजापुर पुलिस लाइन तक लगभग 15 किलोमीटर तक स्कूटी पर सवार होकर चले तथा लोगों से 19 मई को अपअने घरों से निकल बूथ पर जाकर मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ’’ सारे काम छोछ देई, सबसे पहले वोट देई, मतदान महादान आदि स्लोगन का नारा देकर लोगों को जागरूयक करने का काम किया गया। जिलाधिकारी के पीछे मानो बाइक सवारों का सैलाब उमड पडा। इस आकर्षक रैली को देखने के लिये रास्ते में पडने वाले निवासियों के द्वारा अपने-अपने घरों तथा छतों पर खडे होकर रैली को देखा गया तथा सबसे आगे चल रहे जिलाधिकारी को हाथ हिलाकर स्वागत किया गया। देखने वालों ने इसे सराहनीय बताया। रैली में 1000 विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, लगभग 1250 की संख्या में संख्या में अधिकारी/कर्मचारी के अलावा मीडिया के प्रतिनिधि भी रैली में शामिल होकर मीरजापुर तक आये। रैली रोडवेज परिसर विन्ध्याचल रवाना होकर पटैगरा नाला, अमरावती चौराहा, ओझला पुल, महन्त शिवाला, इमामबाडा, मुसफ्फरगंज, पक्काघाट, वासलीगंज, संकटमोचन, रामबाग, कलेक्ट््रेट व रमई पट्टी होते हुये पुलिस लाइन में जाकर एक विशाल सभा के रूप् में परिवर्तित हो गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस तरह से आज बाइक रैली में पूरे जोश के साथ हमारे अध्यापक, कर्मचारी, अधिकारी श्ज्ञामिल हुये हैं उसी तरह से सभी अध्यापक गण अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को पहले से ही समझाये कि 19 मई को सबसे पहले आपेन घरों से निकल कर बूथ पर जाये और अपने मताधिकारी का प्रयोग करें। उन्होंने एक-एक मत का मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि पहले राजा रानी के पेट से पैदा होता था परन्तु भारतीय लोकतंत्र में अब राजा ई0वी0एम0 से पैदा होता है, और यह कार्य मतदाताओ का है कि लोकतंतंत्र की मतबूती के लिये एक-एक वोट के महत्व को समझे और उत्सव के रूप् में मतदान के दिन को बनायें। पूरे कार्यक्रम का संचालन लोक गायक डा0 मन्नू यादव ने किया तथा ब्राड अम्बेडर मतदान उषा गुप्ता के द्वारा गाये गये गीत कैसेट के द्वारा बजाकर लोगों को मतदान के प्रति अपील की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निंरजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, कोआडिनेटर विनोद कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, परियोजना निदेशक ॠषिमुनि उपाध्याय सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।