-युवाओं के बल पर नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
‘देश को एक सशक्त एवं मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो पाकिस्तान को कड़ा जवाब दे सके। देश को एक ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो समाज के निचले तबके की बुनियादी जरूरतों को समझे और उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए ठोस योजनाएं लाए।‘ भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने बुधवार को जनपद के घंटाघर के विशाल प्रांगण में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा सम्मेलन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा।
इस अवसर पर मिर्जापुर से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की लोकसभा चुनाव की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की गद्दी पर बिठाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका थी। हमारा देश युवा है। यहां की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। युवाओं के बल पर ही एक बार फिर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी, ताकि विकास की गति निरंतर बनी रहे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पिछले पांच सालों में मिर्जापुर का सर्वाधिक विकास हुआ और इसका श्रेय भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को जाता है। अनुप्रिया पटेल ने अपने मिर्जापुर के लिए अनेक ऐसी योजनाएं लाई हैं, जिससे जनपद की आम जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा के कार्यकत्र्ता भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी के लिए कृतसंकल्प है।
इस मौके पर भाजयुमो के कात्यायनी कषर्ण मिश्रा, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह पटेल, लोकसभा प्रभारी सीता शरण त्रिपाठी, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्या, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, आयुषी श्रीमाली, सीताशरण तिवारी, विंद्रा प्रसाद विश्वकर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव उमर, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, हरिशंकर सिंह पटेल, राजेश राजभर, गौरव बरनवाल, अमित सिन्हा, राजेश सिंह, महेंद्र यादव, अभिषेक जायसवाल, विद्या तिवारी, दिनेश तिवारी, उत्तर मौर्या, श्याम सुंदर केशरी, रायचंद दूबे, नितिन विश्वकर्मा, संजय यादव, कौशल श्रीवास्तव, शिवशरण राय, निर्मला राय, अमित पांडेय, पंकज सिंह, संतोष गोलय, जितेंद्र उपाध्याय, सुषमा पांडेय इत्यादि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थें।