विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, अदलहाट(मिर्ज़ापुर)।
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिभा सामाजिक संस्था व प्राथमिक विद्यालय महुआबारी द्वारा सयुंक्त रूप से मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय व संस्था से रवाना किया गया रैली में विद्यालय के बच्चों के द्वारा वृद्ध, युवाओं, महिला, दिव्यांगों से अपने मतदान का प्रयोग करने का आह्वान किया गया बच्चों ने रैली के दौरान लोकतंत्र की पहचान मत मतदाता और मतदान, देश तरक्की तभी करेगा हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, चाहे नर हो या नारी मतदान है सब की जिम्मेवारी, नशे से से ना नोट से किस्मत बदलेगी, आदि नारे बच्चों ने बुलंद आवाज में लगा कर लोगों को जागरूक किया वहीं संस्था के प्रदेश सचिव अभिजीत श्रीवास्तव ने अपने वक्ता में लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक भारत की सबसे बड़ी मजबूती मतदान है हम अपना मतदान का प्रयोग करके ही एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं उन्होंने समाज के सभी वर्गों को अपने मत का प्रयोग करने की गुजारिश किया। प्रदेश अध्यक्ष अनेश कुमार ने कहा कि शारीरिक तौर पर कमजोर लोगों का सहयोग कर मतदान करवाने की बात कही। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहाकि मतदान एक पर्व है इसमें शामिल होकर पर्व को ऐतिहासिक बनाये और उपस्थित सभी बच्चो का धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि वोट देने वाले लोगों को सहयोग प्रदान कर पूर्ण मतदान में भागीदारी निभाएंगे ।रैली प्राथमिक विद्यालय महुआबारी से प्रारंभ होकर पूरे गाँव में भ्रमण होकर सम्पन्न हुई। वहीं रैली का नेतृत्व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शान्ति प्रकाश पांडेय ने किया। वही रैली में संस्था के सुधीर कुमार, जितेंद्र कुमार, सतीश कुमार रहे । इसके अलावा विद्यालय के शिक्षक शशि यादव, श्याम बाबू व अन्य ग्रामवासी अभिषेक, करिश्मा व अमित उपस्थित रहे।