Uncategorized

संदिग्ध हालात में आग लगने से सैकडो बीघे से गेहूं की खड़ी फसल राख,  एमएलसी आशीष पटेल ने पीड़ित किसानों को तत्काल राहत की माग की

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

जमालपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत जोगवां के मौजा रेवड़ी और ग्राम पंचायत डोमरी के मौजा केशवपुर में शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से सैकडो बीघे से उपर किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। मौके पर फायर बिग्रॆड कि गाडी़ नही पहुँचने से किसानो मे आक्रोश व्‍याप्‍त रहा।
दोपहर बाद करीब तीन बजे गेहूं की फसल में आग देखकर जोगवा और डोमरी गांव के किसान सिवान में पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पचासों बीघे से उपर गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने आग को हरे पेड़ों की टहनियों और पानी से बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए चकरोड के बीच में पड़ने पर आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों की सूचना के बाद भी मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश दिखा।
जोगवा ग्राम पंचायत के मौजा रेवड़ी में नंदलाल का 6 बीघा, जगदीश शरण उपाध्याय का 3 बीघा, शंकर शरण का 3 बीघा, अखिलेश शरण, दीपक शरण, अभिषेक शरण और रविशरण प्रत्येक किसान का 3 बीघे, पारस नाथ का 2 बीघा, संकठा पांडेय का 12 बिस्वा , घूरन विश्वकर्मा का 1 बीघा, गोपीनाथ का 10 बिस्वा, दिनेश पांडेय का 10 बिस्वा, विनोद 7 बिस्वा, चिंता देवी 1 बीघा, दिलीप 12 बिस्वा, ज्योति भूषण उपाध्याय 2 बीघा की गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई।
इसी प्रकार डोमरी ग्राम पंचायत के मौजा केशवपुर के मदन सिंह , सुनील सिंह, जयमल सिंह और ध्यान सिंह प्रत्येक का डेढ़ बीघा, राम किशुन 10 बिस्वा, तौलन 10 बिस्वा, धीरेंद्र 7 बिस्वा, गुलाब 6 बिस्वा, चंचल, धर्मेंद्र, रामदीन, अंजू आदि किसानों की फसल जलकर राख हो गई।

गेहूँ के सैकड़ो बीघे फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर हालात का जायजा अपना-दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी आशीष पटेल ने लिया एवं पीड़ित किसानों को तत्काल राहत व आवश्यक सहयोग के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!