धर्म संस्कृति

धर्म परिवर्तन की शिकायत पर हलिया के गलरा गांव पहुचे एसडीएम व सीओ लालगंज, स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से ली जानकारी 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर। 

जिले के हलिया थाना के गलरा मझिगवा गाव मे धर्म परिवर्तन की शिकायत मिलने पर मंगलवार को गांव मे पहुचे एसडीएम आशुतोष कुमार दूबे व क्षेत्राधिकारी लालगंज प्रमोद कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर ग्रमीणों से भी जानकारी ली। प्रयेक रविवार को जहा सतसंग होता है, उस स्थल को देखा।  उपजिलाधिकारी ने बाइबिल, लिट्रेचर और धर्म परिर्वतन से सम्बन्धित अन्य सामान उठा ले गये और चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी दुकान बन्द करो,  नही तो आपके खिलाफ अंध विश्वास व बिना परमीशन सभास्थल बनाने का मुकदमा कायम कर दिया जाएगा।

अधिकारियो को शिकायत मिली थी कि चदौली गायघाट से आकर प्रत्येक रविवार को पादरी घर्म के प्रचारक द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए प्रयास किया जा रहा था। इस पर बरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय विक्रम यादव व एस आई ध्यान सिह को ऐसे लोगों पर नजर रखने को कहा। मौके पर बताया गया कि विनायक के पिता रामचन्दर दस वर्ष पुर्व पुत्र को इसाई धर्म अपनाने पर घर छोड़ने की बात पूछने पर सही जबाब नही दिया। अंबंधित लोगो ने कहा कि मठ मे चले गये है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि किस मठ मे गये है तो नही बता पाया। बता दे कि बिश्व हिन्दू परिषद के जिला संगठन मंत्री लवलेश अग्रहरी की शिकायत पर यह जांच की जा रही है।  हलिया विकास खंड के मझिगवां गांव में हिन्दू धर्म के जगह ईसाई धर्म अपनाने के लिए लुभाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदुओं में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।  बताते चलें कि मुजफ्फरपुर वाराणसी निवासी एक व्यक्ति विगत 20 वर्ष से गलरा गांव में जमीन लेकर निवास कर रहा हैं। आरोप है कि वही लोगों को पादरी धर्म मे जुडने के लिए माइन्ड वास कर रहा है। धर्म परिवर्तन के घर से धर्म प्रचार संबंधित सामग्री को उपजिलाधिकारी अपने साथ ले गये।

इस संबंध मे बात करने पर एसडीएम लालगंज आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि धर्म परिवर्तन जैसा मामला नही समझ मे आया, हा एक व्यक्ति मिला जिसकी आस्था इसाई धर्म के प्रति नजर आयी। फिर भी वह खुद को हिन्दू बता रहा था। ऐहतियात के तौर पर निगरानी लगा दी गयी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!